CTET Admit Card:सीटीईटी एडमिटकार्ड कैसे डाउनलोड करें 2023

CTET Admit Card हाल ही मे केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET की दोबारा री एक्जाम कराने की योजना बना रहा है । वे सभी उम्मीदवार या विद्दार्थी अपना दिसम्बर माह का परीक्षा पत्र या एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । आयोग की वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना एड्मिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैंCTET Admit Card

दिनाँक 11 जनवरी और 18 ,24 जनवरी 2023 को होने वाली CTET केन्द्रीय पात्रता परीक्षा दिसमम्बर माह 2022 तकनीकी कारणों से परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी तथा परीक्षा आयोग द्वारा दोबारा उसी आधआर पर एड्मिट कार्ड डाउनलोड कर दिये गये हैं । सभी उम्मीदवार अपना परीक्षा पत्र अपने पुराने रजिस्ट्रेशन का अंक डालकर डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड।CTET Admit Card

CTET Admit Card :उम्मीदवार कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

CTET Admit Card : उम्मीदवार के सुविधा के लिए हम आपको स्टेप बाई स्टेप जानकारी देंगे जिससे कि सभी उम्मीदवार आसानी अपना एडमिटकार्ड डाउमलोड कर सकें। CTET Admit Card

1-प्रथम चरण – सबसे पहले उम्मीदवार सीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाँय ।

2- दूसरा चरण – उम्मीदवार सीटीईटी के होम पेज की अधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जायँ । तीसरा चरण देखें ।

3- तीरसा चरण – उम्मीदरवार तीसरे चरण पर जाकर अपने एडमिटकार्ड के रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें ।

4- चौथा चरण – उम्मीदवार का पैनल या एडमिटकार्ड खुल जायेगा । CTET Admit Card

5- पाँचवा चरण – उम्मीदवार का एडमिटकार्ड खुल गया है ,अब इसे डाउनलोड कर के रख सकते हैं और जिससे कि भविष्य में अभ्यर्थी को परेशानीन हों ।CTET Admit Card

CTET Admit Card से संबन्धित महत्वपूर्ण जानकारी ।

CTET Admit Card 2023 से संबन्धित महत्वपूर्ण सूचना अभ्यर्थी के लिए देखें :आयोग के अनुसार, 11, 18 और 24 जनवरी को होने वाली परीक्षा को तकनीकी कारणों से स्थगित कर दिया गया था. परीक्षा अब दो अलग-अलग हिस्सों में आयोजित की जाएगी, पहली छमाही सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी छमाही दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। CTET Admit Card

CTET Admit Card : कितने केन्द्रों पर साल्वर पकड़े गयें।

CTET सीटीईटी के परीक्षा में 3 केन्द्रों पर 5 महिला साल्वर पकड़ी गयी हैं ।CTET के परीक्षा मे (सेन्ट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी CTET ) लखनऊ के बन्बंथरा क्षेत्र मे हो रहे परीक्षा मे में बने ऑनलाइन परीक्षा केन्द्र सुलतान फाउंडेशन में शनिवार को लखनऊ से सटे जिला बाराबंकी की रहने वाली 3 महिलाएं जो चिनहट से आईं तीन महिला सॉल्वर को पकड़ा गया उनसे ही यह सब खुलासा हुआ है ।CTET Admit Card

तीनें महिलाएं अपने हाँथ में प्रवेश पत्र ली थी अचानक सक हुआ तो नजदीकी थाना बन्थरा मे सूचनादी गयी और सूचना देने के बाद तीनों महिलाओं को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया । तीनों महिलाओं को मुचलके पर छोड़ दिया गया है , पुलिस गैग तक पहुचने की प्रयास कर रही है । ताकि वे उम्मीदवार भरोसा करें जो अपनी मेहनत और लगन से परीक्षा पास करके नौकरी लेना चाहते हैं ।CTET Admit Card

दैनिक भास्कर के मुताविक बन्थरा में गुरूवार को भी पकड़ा गया था एक साल्वर ।

सीटीईटी CTET की परीक्षा में बन्थरा थाना में एक साल्वर जो कि गुरूवार को पकड़ा गया था । परीक्षा केन्द्र का नाम सुल्तान फाउन्डेशन लखनऊ है । साल्वर के पकड़े जाने से एसटीएफ और पुलिस बहुत ज्यादा सतर्क हो गयी है । इसके बाद तीनों महिलाओं की सूचना भी (प्रबंधन) ने शनिवार को केंद्र पर तीन युवतियों शीलू, संगीता और रुचि के कागजात संदिग्ध मिलने पर एसटीएफ को सूचना दी थी ।CTET Admit Card

CTET परीक्षा में दूसरों की जगह पर कोई और जाने कौन हैं साल्वर

सीटीईटी (CTET) की परीक्षा केन्द्र का नाम जहाँ पकड़े गये साल्वर ( कंप्यूटर्स परीक्षा केंद्र )सैदपुर में सोनू कुमारी की जगह पर जूली और सिस्टा कम्यूनिकेशन में सविता की जगह देवी परीक्षा देने पहुंची थी । जिससे कि सक और चेक करने पर गलत पाई गयी ।CTET Admit Card

CTET सीटीईटी परीक्षा में कितने पैसे पर दे रही थी दूसरों का एक्जाम जानें ।

CTET 2023 सीटीईटी परीक्षा में कितने पैसे पर दे रही थी दूसरों का एक्जाम जानें ।

कौन सा ग्रुप था कितने पैसे के बदले पेपर दे रहे थे साल्वर
1-व्हाट्सएप ग्रुप भी मिलाजानकारी के मुताबिक उसी ने सभी युवतियों को तलाश कर सॉल्वर बनाया था।
CTET Admit Card
2-सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) में शनिवार को
दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंची सभी युवतियां एक
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ी किए गए थे। सुल्तान फाउंडेशन
सेंटर पर पकड़ी गई युवतियों के मोबाइल का जब व्हाट्सएप
देखा गया तो उसमें सीटेट परीक्षा के नाम से एक ग्रुप बना मिला।
CTET Admit Card बीस हजार रुपए पर दे रही थी परीक्षा, जांच पूछताछ में सामने आया कि यह लोग बीस हजार रुपये में परीक्षा देने आई थी। यह सभी इंटर व स्नातक की छात्रा हैं।
3-व्हाट्सएप ग्रुप भी मिला, शिवानी नाम की युवती की तलाशएसटीएफ सॉल्वर गैंग की जांच में ठगी के बिंदु पर भी जांच तेज कर दी है। क्योंकि परीक्षा देने वाली युवतियां हाईस्कूल और इंटर की है।CTET Admit Card

सीटीईटी CTET की परीक्षा 20 हजार रूपये में

जानकारी के मुताबिक उसी ने सभी युवतियों को तलाश कर सॉल्वर बनाया था।एसटीएफ सॉल्वर गैंग की जांच में ठगी के बिंदु पर भी जांच तेज कर दी है। क्योंकि परीक्षा देने वाली युवतियां हाईस्कूल और इंटर की है।व्हाट्सएप ग्रुप भी मिला, शिवानी नाम की युवती की तलाश ।सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटेट) में शनिवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंची सभी युवतियां एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ी किए गए थे। सुल्तान फाउंडेशन सेंटर पर पकड़ी गई युवतियों के मोबाइल का जब व्हाट्सए देखा गया तो उसमें सीटेट परीक्षा के नाम से एक ग्रुप बना मिला ।CTET Admit Card

CTET Admit Card 2023 :महत्वपूर्ण प्रश्न

CTET Admit Card 2023 :महत्वपूर्ण प्रश्नCTET Admit Card

1- प्रश्न – किस तारीख को परीक्षा से संबन्धित तकनीकि खराब आयी ?

उत्तर- 11 जनवरी और 18 ,24 जनवरी 2023 को

2- प्रश्न – शोसल मीडिया का कौन सा ग्रुप था जिससे तीनो महिलाएं पकड़ी गयी है और उसकी गंभीरता से जाँच हो रही है ?

उत्तर- व्हाट्सएप ग्रुप

आयोग की वेबसाइट का लिंक – लिंक पर क्लिक करें और देखें आयोग की जानकारी CTET Admit Card

1 thought on “CTET Admit Card:सीटीईटी एडमिटकार्ड कैसे डाउनलोड करें 2023”

Leave a Comment

Staff Selection Commission: 2023 Apply Online for 1600 LDC DEO Current Affairs: Reserve Bank RBI Officers Grade B Recruitment 2023: BSF (Border Security Force) New Bharti 2023: CRPF Sub Inspector & Assistant Sub Inspector Recruitment 2023: