Cheetah Task Force चीता टास्क फोर्स – 10/10/2022
current affairs हाल ही में, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने चीतों की निगरानी के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया

• टास्क फोर्स का गठन चीतों की प्रगति और स्वास्थ्य की स्थिति की समीक्षा और निगरानी के उद्देश्य से किया गया है । www.pcshindi.com
• यह मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में चीता के परिचय की निगरानी करेगा । current affairs
.राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) चीता टास्क फोर्स के कामकाज को सुगम बनाएगा और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा |
टास्क फोर्स क्या है?
संगरोध और सॉफ्ट- रिलीज़ बाड़ों का रख-रखाव करना पूरे क्षेत्र की सुरक्षा की स्थिति पर नज़र रखना वन और पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा परिभाषित प्रोटोकॉल का पालन करना मध्य प्रदेश वन विभाग और NTCA को भारत में चीता परिचय पर सलाह देना । current affairs www.pcshindi.com
भारत में चीता वापसी भारत ने 17 सितंबर, 2022 को चीता वापसी परियोजना
भारत में चीता वापसी भारत ने 17 सितंबर, 2022 को चीता वापसी परियोजना के हिस्से के रूप में नामीबिया के आठ अफ्रीकी चीतों का स्वागत किया •
चीता वापसी मूल चीता आवासों और उनकी जैव विविधता की बहाली के लिए एक प्रोटोटाइप या मॉडल का हिस्सा है इसका उद्देश्य जैव विविधता के क्षरण और तेजी से नुकसान पर रोक लगाना है >
नेता मुलायम सिंह जी का निधन

मशहूर समाजवादी नेता और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर, 2022 को निधन हो गया
• उन्होंने आज सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली > current affairs www.pcshindi.com
मुलायम सिंह यादव के बारे में –
उनका जन्म 22 नवंबर, 1939 को इटावा के सैफई गाँव में हुआ था
• वे मूलतः एक शिक्षक थे किन्तु शिक्षण कार्य छोड़कर वे राजनीति में आये तथा समाजवादी पार्टी बनायी थी मुलायम सिंह यादव, 1970 के दशक के बाद तीव्र सामाजिक और राजनीतिक उथल पुथल के दौर में उत्तर प्रदेश की राजनीति में उभरे ।
• उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन उत्तर प्रदेश में विधायक के रूप में शुरू किया, बहुत कम समय में ही मुलायम सिंह का प्रभाव पूरे उत्तर प्रदेश में नज़र आने लगा
• एक समाजवादी नेता के रूप में उभरते हुए, उन्होंने जल्द ही खुद को एक ओबीसी नेता के रूप में स्थापित कर लिया
• उन्होंने 1989 में यूपी के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली |
मशहूर माननीय नेता जी कौन- कौन से पद पर थे –
• वे तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे• वे भारत के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं
• फिलहाल वह लोकसभा के सदस्य थे, उत्तर प्रदेश के मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्त्व करते थे• सियासी दुनिया में मुलायम सिंह यादव को प्यार से नेता जी के नाम से जाना जाता है!
विश्व मानसिक स्वास्थ्य संगठन दिवस
• विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है
• विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य दुनियाभर में मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों . के बारे में जागरूकता बढ़ाना और मानसिक स्वास्थ्य के समर्थन में प्रयास करना है • 2022 के विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की थीम है- ‘मानसिक स्वास्थ्य और सभी के लिए एक वैश्विक प्राथमिकता बनाना’ • गौरतलब है कि थीम वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ (WFMH) द्वारा निर्धारित की गई है।
current affairs www.pcshindi.com
• यह दिन मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम करने वाले सभी हितधारकों को अपने काम के बारे में बात करने का अवसर प्रदान करता है।
• विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पहली बार 10 अक्तूबर, 1992 को मनाया गया था
• इसे तत्कालीन उप महासचिव रिचर्ड हंटर द्वारा वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की वार्षिक गतिविधि के रूप में शुरू किया गया था | • 1994 में, तत्कालीन महासचिव यूजीन ब्रॉडी के सुझाव पर पहली बार दिवस के लिए एक विषय का उपयोग किया गया था
• यह विषय ‘दुनियाभर में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार’ था वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ (WFMH):
यह वर्ष 1948 में स्थापित एक अंतर्राष्ट्रीय सदस्यता संगठन है | • इसका मिशन दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, मानसिक विकारों की रोकथाम, और सर्वोत्तम अभ्यास वसूली-केंद्रित हस्तक्षेपों की उन्नति को बढ़ावा देना है ।
• लक्ष्य:
. मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जन जागरूकता बढ़ाना ।
.मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और मानसिक विकारों को रोकने के लिए कार्य करना ।
मानसिक विकारों वाले लोगों की देखभाल, उपचार और स्वास्थ्य लाभ में सुधार करना ।
बेटियां बने कुशल योजना
• महिला और बाल विकास मंत्रालय (MWCD) के द्वारा लड़कियों के लिए गैर पारंपरिक आजीविका (NTL) में कौशल पर राष्ट्रीय सम्मेलन ‘बेटियाँ बने कुशल’ का आयोजन किया जायेगा • यह अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (11 अक्टूबर, 2022 ) के अवसर पर आयोजित किया जाएगा • इस सम्मेलन का आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ बैनर के अंतर्गत किया जाएगा • यह सम्मेलन मंत्रालयों और विभागों के बीच अभिसरण पर जोर देगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लड़कियां अपने कौशल का निर्माण करें और विभिन्न प्रकार के व्यवसायों में कार्यबल में प्रवेश करें
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
• इसे जनवरी 2015 में लिंग चयनात्मक गर्भपात ( Sex Selective Abortion) और गिरते बाल लिंग अनुपात (Declining Child Sex Ratio) को संबोधित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था
• यह महिला और बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन विकास मंत्रालय की एक संयुक्त पहल है |यह कार्यक्रम देश के 405 ज़िलों में लागू किया जा रहा है
मुख्य उद्देश्य
‘लिंग आधारित चयन पर रोकथाम बालिकाओं के अस्तित्व और सुरक्षा को सुनिश्चित करना बालिकाओं के लिये शिक्षा की उचित व्यवस्था तथा उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना बालिकाओं के अधिकारों की रक्षा करना
Chandrayaan-2 ने आर्बिटर पर एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर क्लास में पहली बार चंद्रमा पर सोडियम का पता लगाया

■ हाल ही में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक चंद्रयान-2 ऑर्बिटर पर एक्स- – रे स्पेक्ट्रोमीटर ‘CLASS’ ने पहली बार चंद्रमा पर प्रचुर मात्रा में सोडियम की मैपिंग की है • यह शोध ‘द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स’ में प्रकाशित हुआ था • आपको बता दें कि CLASS का पूरा नाम ‘चंद्रयान-2 लार्ज एरिया सॉफ्ट एक्स-रे स्पेक्ट्रोमीटर’ है इसका निर्माण बेंगलुरु में इसरो के यूआर राव सैटेलाइट सेंटर में किया गया है ।
• इस अध्ययन से पता चलता है कि चंद्रमा पर सोडियम होने के संकेत संभवत: सोडियम अणुओं की एक पतली परत से भी मिले हों जो चंद्रमा के कणों से कमजोर रूप से जुड़े होते हैं ।
• अगर ये सोडियम चंद्रमा के खनिजों का हिस्सा हैं तो इन सोडियम अणुओं को सौर वायु या पराबैंगनी विकिरण से अधिक आसानी से सकता है सतह से बाहर निकाला जा ।
■ इसरो ने कहा कि चंद्रयान-2 की इस नई उपलब्धि से चंद्र एक्सोस्फीयर के बारे में एक नया अध्ययन करने का मौका मिलेगा • चंद्रयान-2 विषय/ जानकारी
चंद्रयान-2 मिशन को जुलाई 2019 में GSLV MkIII द्वारा सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा से सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया था यह चंद्रमा पर एक ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर भेजने वाला एक मिशन है इसका लैंडर वर्ष 2019 में चंद्रमा के दक्षिणी गोलार्ध में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था लेकिन इसका ऑर्बिटर चंद्रमा की स्थलाकृति का मानचित्रण, सतह के खनिज विज्ञान एवं तत्त्वों की जाँच और चंद्र एक्सोस्फीयर का अध्ययन कर रहा है । current affairs www.pcshindi.com
09 अक्टूबर, 2022 को भारतीय सेना ने 73वाँ प्रादेशिक सेना स्थापना दिवस
- 09 अक्टूबर, 2022 को भारतीय सेना ने 73वाँ प्रादेशिक सेना स्थापना दिवस मनाया
- ■ इस अवसर पर प्रादेशिक सेना के महानिदेशक (टीए) लेफ्टिनेंट जनरल प्रीत महेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रादेशिक सेना के शहीद नायकों को श्रद्धांजलि दी • 7 अक्टूबर को दिल्ली के भट्टी माइंस में वृक्षारोपण अभियान के साथ समारोह की शुरुआत हुई | प्रादेशिक सेना के मे इसका आदर्श वाक्य ‘सावधानी व शूरता’ है ।
- इसकी स्थापना वर्ष 1920 में ‘भारतीय प्रादेशिक अधिनियम, 1920’ के माध्यम से ब्रिटिश सरकार द्वारा की गई थी, प्रारंभ में दो शाखाएँ थीं- भारतीय स्वयंसेवकों के लिये ‘भारतीय प्रादेशिक बल’ और यूरोपीय एवं एंग्लो-इंडियन के लिये ‘सहायक बल • गौरतलब है की स्वतंत्रता के बाद प्रादेशिक सेना अधिनियम, 1948 में पारित किया गया साथ ही इसकी औपचारिक स्थापना पहले भारतीय गवर्नर जनरल सी. राजगोपालाचारी ने 9 अक्तूबर, 1949 को की थी ।
• यह नियमित सेना का एक हिस्सा है इसमें दो प्रकार के यूनिट हैं : नागरिक और प्रांतीय ★ प्रांतीय यूनिटों में ग्रामीण अंचल के व्यक्ति भर्ती किए जाते हैं वहीं नागरिक यूनिटों में बड़े नगरों के व्यक्तियों को भर्ती किया जाता है ।
भारतीय सेना की सहायता करना, प्राकृतिक आपदा के समय राहत और बचाव कार्य में हिस्सा लेना विपरीत परिस्थितियों में आवश्यक सेवाओं के रख-रखाव करने में नागरिक प्रशासन की सहायता करना आदि |
11 October International Girl Child Day
■ यह दिवस प्रतिवर्ष 11 अक्टूबर को मनाया जाता है
■ इस दिवस को मनाने के मुख्य उद्देश्य हैं:
बालिका सशक्तीकरण और उनके मानवाधिकारों की पूर्ति को बढ़ावा देना दुनियाभर में लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करना अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 की थीम है “Our time is now our.. है |
• लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण प्राप्त करना 17 लक्ष्यों में से प्रत्येक का अभिन्न अंग है
• महिलाओं और लड़कियों के प्रति सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करना न केवल एक बुनियादी मानव अधिकार है, बल्कि अन्य सभी विकास क्षेत्रों में भी इसका कई गुना प्रभाव पड़ता है अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को जबकि बालिका दिवस 24 जनवरी मनाया जाता है इसका मुख्य उद्देश्य बेटी बचाव बेटी पढाव ।
आप यहाँ से दैनिक खबर पढ सकते हैं – current affairs www.pcshindi.com