Current Affairs महत्वपूर्ण दैनिक खबर UPSC/PCS/UPSSSC
क्र.सं0 | दैनिक खबर से संबन्धित 26/11/2022, Current Affairs |
1 | संविधान दिवस (Constitution Day |
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि / अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य Current Affairs | |
2 |
अल बहर 2022 (Naseem Al Bahr) अभ्यास का आयोजन नसीम |
अल बहर 2022 (Naseem Al Bahr) अभ्यास का आयोजन नसीम | |
3 | तमिलनाडु में ‘मद्रास आई‘ (Madras Eye) नामक संक्रमण के मामलों |
कंजंक्टिवाइटिस , Current Affairs |
संविधान दिवस (Constitution Day )Current Affairs
संविधान दिवस (Constitution Day, ) Current Affairs
• हर साल देश में 26 नवंबर को) संविधान दिवस (Constitution Day के रूप में मनाया जाता है। Current Affairs
• संविधान सभा ने 26 नवंबर, 1949 को भारतीय संविधान को विधिवत रूप से अपनाया था ।
• इसी उपलक्ष्य में भारत सरकार ने 2015 में 26 नवंबर की तिथि को इस दिवस के रूप में घोषित किया ।
• इसका उद्देश्य नागरिकों के बीच संवैधानिक मूल्यों को बढ़ावा देना है ! Current Affairs
Current Affairs
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि
वर्तमान संविधान का मसौदा डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की अध्यक्षता में बी. एन. राव और सुरेंद्रनाथ मुखर्जी द्वारा तैयार किया गया था
• डॉ. अम्बेडकर ने 4 नवंबर, 1948 को सभा में संविधान का अंतिम प्रारूप पेश किया; इस बार संविधान को पहली बार पढ़ा गया । Current Affairs
• संविधान 26 नवंबर, 1949 को अपनाया गया, जबकि 26 जनवरी, 1950 को पूर्ण रूप से लागू हुआ
• संविधान की शुरुआत के साथ ही भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 और भारत शासन अधिनियम, 1935 को समाप्त कर दिया गया।
अन्य महत्त्वपूर्ण तथ्य Current Affairs
• भारत में संविधान सभा के गठन का विचार वर्ष 1934 में पहली बार एम. एन. रॉय ने रखा था
• कैबिनेट मिशन योजना द्वारा सुझाए गए प्रस्तावों के तहत नवंबर 1946 में संविधान सभा का गठन हुआ ।
• संविधान सभा की पहली बैठक 9 दिसंबर, 1946 को हुई । Current Affairs
• 13 दिसंबर, 1946 को पं. नेहरू ने सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव‘ पेश किया संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन 29 अगस्त, 1947 को हुआ था ।
• 26 नवंबर, 1949 को अपनाए गए संविधान में प्रस्तावना, 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियाँ थीं ।
प्रस्तावना को पूरे संविधान को लागू करने के बाद लागू किया गया !
• 2 साल 11 माह और 18 दिनों में संविधान सभा की कुल 11 बैठकें हुईं ।
• संविधान सभा द्वारा हाथी को प्रतीक (मुहर) के रूप में अपनाया गया था । Current Affairs
• सर बी. एन. राव संविधान सभा हेतु संवैधानिक सलाहकार नियुक्त किये गए ।
• मूल संविधान के हिंदी संस्करण का सुलेख वसंत कृष्ण वैद्य ने किया था !
https://pcshindi.com/fundamental-duties/
अल बहर 2022 (Naseem Al Bahr) अभ्यास का आयोजन नसीम
• 19 से 24 नवंबर, 2022 तक नसीम अल बहर 2022 (Naseem Al Bahr) अभ्यास का आयोजन किया गया ।
• नसीम अल बहर या Sea Breeze भारतीय नौसेना (IN) और ओमान की रॉयल नेवी (RNO) के मध्य होने वाला एक द्विपक्षीय अभ्यास है।
• इसका उद्देश्य आपसी इंटरऑपरेबिलिटी को मज़बूत करने के साथ ही एक-दूसरे की प्रक्रियाओं के प्रति समझ को बढ़ाना है।
PDF Downloadpdf nsbdbxjs
• अभ्यास का आयोजन ओमान के तट पर किया गया, जिसमें तीन चरण- बंदरगाह चरण, समुद्री चरण और डीब्रीफ शामिल थे !
• यह इस अभ्यास का 13वाँ संस्करण था ।
• इस अभ्यास में भारतीय नौसेना के निर्देशित मिसाइल स्टील्थ फ्रिगेट INS त्रिकंड, अपतटीय गश्ती पोत INS सुमित्रा और समुद्री गश्ती विमान (MPA ) डोर्नियर ने भाग लिया ।
• वहीं, RNO के जहाज़ों अल शिनास, अल सीब आदि ने भाग लिया ।
हार्बर चरण के दौरान कई गतिविधियों व पेशेवर बातचीत सहित दोनों नौसेनाओं के बीच मैत्रीपूर्ण खेल आयोजन शामिल रहे ।
समुद्री चरण में सामरिक समुद्री अभ्यास शामिल था जिसमें सतही कार्रवाई, वायु रक्षा, समुद्री निगरानी आदि शामिल थे ।
नसीम अल बहर (Naseem Al Bahr) अभ्यास Naseem Al Bahr) अभ्यास
• भारतीय नौसेना (IN) और ओमान की रॉयल नेवी (RNO) के मध्य इस अभ्यास की शुरुआत 1993 में की गई थी ।
• इस वर्ष आईएन-आरएनओ द्विपक्षीय अभ्यास के 30 वर्ष पूरे हो रहे हैं ।
• भारत और ओमान के बीच परंपरागत रूप से मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं, जो समान सांस्कृतिक मूल्यों को साझा करते हैं दोनों के मध्य नौसैन्य अभ्यासों ने इन द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूती प्रदान की गई है!
तमिलनाडु में ‘मद्रास आई‘ (Madras Eye) नामक संक्रमण के मामलों
हाल ही में तमिलनाडु में ‘मद्रास आई’ (Madras Eye) नामक संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है ।
• राज्य में नेत्र शोथ (conjunctivitis) के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने इस संक्रमण के प्रति लोगों को सतर्क किया है।
• इस संक्रमण को ‘मद्रास आई‘ भी कहते हैं।
• ऐसे में कंजंक्टिवाइटिस से संक्रमित लोगों को इसके प्रसार को रोकने हेतु आइसोलेशन की सलाह दी जा रही है। • गौरतलब है कि तमिलनाडु सक्रिय मानसून प्रणाली की चपेट में है और लगातार बारिश के कारण राज्य में कंजंक्टिवाइटिस के मामले बढ़ रहे हैं।
• विशेषज्ञों के अनुसार केस लोड बढ़ने का मुख्य कारण लंबे समय तक बारिश का होना है ।
कंजंक्टिवाइटिस या मद्रास आई (Madras Eye) : ।
कंजंक्टिवाइटिस क्या है ?
• कंजंक्टिवाइटिस एक नेत्र संक्रमण है, जिसे आमतौर पर ‘मद्रास आई‘ के रूप में जाना जाता है
• यह आँख से निकलने वाले स्राव के ज़रिये फैलता है Current Affairs
• यह किसी जीवाणु या वायरल संक्रमण के कारण होता है और लोगों में तेज़ी से फैलता है ।
• कुल मामलों में से 90% एडेनोवायरस के संक्रमण के कारण होते हैं। pcshindi.com
‘मद्रास आई‘ से संक्रमित लोगों को आँखों में आमतौर पर लालिमा, खुजली, जलन और किरकिरापन महसूस होता है ।
*आँखों से निकलने वाले स्राव के संपर्क में आने पर संक्रमित वायरस या बैक्टीरिया अन्यों में फैल सकता है ।
• बच्चों में यह संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। Current Affairs
प्रश्नोत्तरी
प्रश्न: हाल ही में भारत कहाँ संयुक्त राष्ट के शांति अभियानों के लिए हेलीकाप्टर भेजेगा ?
उत्तर: माली।
प्रश्न: हाल ही में किसे पेरू के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर: बेटस्सी शावेज।
प्रश्न: भारत का पहला ‘नाइट स्काई अभ्यारण्य’ हाल ही में कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?
उत्तर: जम्मू कश्मीर।
प्रश्न: किस राज्य सरकार ने हाल ही में 22 लाख किसानों का 14 हजार करोड़ रूपये का कर्जा माफ़ किया है ?
उत्तर: राजस्थान।
महत्वपूर्ण दैनिक खबर UPSC/UPPSC /PCS से संबन्धित https://pcshindi.com/latest-current-affairs-2022-pcshindi/
प्रश्न: हाल ही में ‘ऑपरेशन टर्टशील्ड’ किस देश द्वारा लांच किया गया है ?
उत्तर: भारत।
प्रश्न: किस दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ने ‘मोस्ट पॉपुलर फीमेल स्टार’ का खिताब जीता है ?
उत्तर: सामंथा प्रभु।
प्रश्न: किसने हाल ही में ‘इंडिया द मदर ऑफ़ डेमोक्रेसी’ पुस्तक का विमोचन किया है ?
उत्तर: धर्मेंद्र प्रधान।