Gk Questions: जीके क्वेश्चन हिंदी में भारतीय संविधान ।

Gk Questions: 1. भारत के लिए संविधान की रचना हेतु संविधान सभा का विचार निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत किया था?

(a) स्वराज पार्टी ने 1934 में 

. (b) कांग्रेस पार्टी ने 1936 में

(c) मुस्लिम लीग ने 1942 में

(d) सर्वदलीय सम्मेलन ने 1946 में

I.A.S. (Pre) 1996 उत्तर- (a)

मई, 1934 में रांची में स्वराज पार्टी ने आत्मनिर्णय के अधिकार की मांग की और एक प्रस्ताव पारित किया। जिसमें कहा गया कि वयस्क मताधिकार के आधार पर निर्वाचित भारतीय प्रतिनिधियों की एक संविधान सभा होगी, जो संविधान का निर्माण करेगी। भारतीयों की ओर से संविधान सभा की मांग करने का यह प्रथम अवसर था।Gk Questions:

2. स्वतंत्रता के पूर्व के दिनों में प्रारंभ में, किसने संविधान निर्मात्री सभा का विचार प्रस्तुत किया था ?

(a) एम.एन. राय (b) बी.आर. अंबेडकर 

(c) एनी बेसेंट,(d) जवाहरलाल नेहरू U.P.P.S.C. (G.I.C.) 2017

उत्तर- (a),वर्ष 1934 में ही भारत में संविधान निर्मात्री सभा का विचार एम. एन. राय ने दिया था।

3. एक निर्वाचित संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का निर्माण करने का प्रस्ताव किया गया था-

(a) साइमन कमीशन द्वारा

(b) भारत सरकार अधिनियम, 1935 द्वारा

(c) क्रिप्स मिशन द्वारा /

(d) ब्रिटिश कैबिनेट डेलीगेशन द्वारा

U.P.P.C.S. (SpL) (Mains) 2008,उत्तर-(c)

| एक निर्वाचित संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का निर्माण करने (द्वितीय विश्व युद्ध के समाप्त होने के पश्चात) का प्रस्ताव सर्वप्रथम क्रिप्स मिशन (1942) द्वारा किया गया था।

4– कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत संविधान निर्मात्री परिषद मेंप्रत्येक प्रांत को आवंटित सदस्य संख्या निर्धारित करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के अनुपात में था ?Gk Questions:

 (a) 8 लाख व्यक्ति

(b) 10 लाख व्यक्ति

(d) 12 लाख व्यक्ति

(d) 15 लाख व्यक्ति

उत्तर-(b) U.P. P.C.S. (Pre) 2003

कैबिनेट मिशन वर्ष 1946 में भारत आया था। मिशन ने अपनी रिपोर्ट में  संविधान सभा के गठन का एक सूत्र प्रस्तुत किया था, जिसके आधार पर संविधान सभा निर्वाचित होनी थी और प्रांतों का प्रतिनिधित्व जनसंख्या के आधार पर होना था। इसके तहत मोटे तौर पर प्रति दस लाख व्यक्तियों के ऊपर एक प्रतिनिधि के निर्वाचन की व्यवस्था प्रस्तावित थी।

5. इन व्यक्तियों में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था? 

(a) विलियम वुड, B –पेथिक लॉरेंस (c) स्टैफोर्ड क्रिप्स – अपक्ष) ए.बी.

D – A.B अलेकजेंदर 

उत्तर- (a) U.P. Lower Sub. (Pre) 2015

कैबिनेट मिशन मार्च, 1946 में भारत पहुंचा। इस मिशन के सदस्य स्टैफोर्ड क्रिप्स (अध्यक्ष-बोर्ड ऑफ ट्रेड), पेथिक लॉरेंस (भारत सचिव) | और ए.बी. अलेक्जेंडर (नौसेना मंत्री थे।

6.भारतीय संविधान सभा का गठन किया गया था-

 (a) भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अंतर्गत

 (b) क्रिप्स योजना, 1942 के अंतर्गत 

(c) कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के अंतर्गत (d) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947 के अंतर्गत

उत्तर-(c) U.P. Lower Sub.(Pre) 2009 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012

भारतीय संविधान सभा का प्रातिनिधिक निर्वाचन के आधार पर गठन कैबिनेट मिशन योजना, 1946 के अंतर्गत किया गया था। 7. 1946 में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालिका परिषद के उप सभापति थे..

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन (c) सी. राजगोपालाचारी (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद I.A.S. (Pre) 1995

उत्तर- (a)

24 अगस्त, 1946 को अंतरिम राष्ट्रीय सरकार की घोषणा इस व्यवस्था के साथ की गई कि अंतरिम सरकार 2 सितंबर 1946 को कार्यभार सभालेगी। 1 वायसराय इसमें कार्यपालिका परिषद का पदेन अध्यक्ष था,

तथा जवाहरलाल नेहरू को उपाध्यक्ष या उपसभापति बनाया गया। 8. निम्नलिखित में से कौन अगस्त, 1946 में गठित प्रथम अंतरिम राष्ट्रीय सरकार का सदस्य नहीं था? (3) सी. राजगोपालाचारी (b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद-

(c) डॉ. एस. राधाकृष्णन (d) जगजीवन राम

U.P.P.C.S. (Mains) 2010 उत्तर-(c)

Gk Questions

9. कथन (A) : वेवेल योजना के अनुसार, कार्यकारी परिषद में हिंदू और मुस्लिम सदस्यों की संख्या समान होनी थी। कारण (R) : वेवेल का विचार था कि ऐसी व्यवस्था से भारत का बंटवारा बच जाता।

(a) कथन और कारण दोनों सही हैं और कथन, कारण का सही स्पष्टीकरण है।

(b) कथन और कारण दोनों सही है किंतु कथन, कारण का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(c) कथन सही है, पर कारण गलत है। (d) कथन गलत है, पर कारण सही है।

उत्तर-(c) 1.A.S. (Pre) 2007 

अक्टूबर, 1943 में लिनलिथगो के स्थान पर ओर्किबाल्ड वेवेल वायसराय तथा गवर्नर जनरल नियुक्त किए गए। वे भारतीय सांविधानिक गतिरोध को दूर करने के उद्देश्य से मई, 1945 में लंदन गए। वहां उन्होंने भारतीय प्रशासन के संबंध में ब्रिटिश सरकार से विस्तार से बात की तथा कुछ प्रस्ताव रखे जून, 1945 में उन प्रस्तावों को वेवेल योजना के नाम से सार्वजनिक किया गया

। वेवेल योजना के प्रस्तावों में कार्यकारी परिषद में मुसलमान सदस्यों की संख्या हिंदुओं के बराबर होना, परिषद में वायसराय तथा कमांडर इन चीफ को छोड़कर सभी सदस्यों का भारतीय होना, शीघ्र ही शिमला में एक सम्मेलन का बुलाया जाना तथा युद्ध समाप्ति के पश्चात भारतीयों के द्वारा खुद का संविधान बनाया जाना इत्यादि प्रावधान शामिल थे। वेवेल योजना का उद्देश्य राजनीतिक गतिरोध दूर करना, भारत को पूर्ण स्वशासन की दिशा में आगे बढ़ाना और सांविधानिक गतिरोध दूर करना था। इसका उद्देश्य कहीं से भी हिंदू-मुस्लिम एकता को दृढ़ करना नहीं था, जिससे भारत का विभाजन रुक सके। अतः कथन सत्य है, पर कारण गलत है।Gk Questions:

10. निम्नलिखित में से कौन-से कथन संविधान सभा के विषय में सत्य हैं ?

1. वह वयस्क मताधिकार पर आधारित थी।

2. वह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी।

3. वह बहुदलीय निकाय थी।

4. उसने अनेक समितियों के माध्यम से कार्य किया।

नीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए:

कूट : (a) 1 और 2

(b) 2 और 3

(c) 3 और 4

(d) 1, 2, 3 और 4

I.A.S. (Pre) 1993 उत्तर-(c)

संविधान सभा के गठन के लिए राज्यों की विधानसभाओं का उपयोग निर्वाचक मंडल के रूप में किया गया। अतः संविधान सभा अप्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी। इसका निर्वाचन वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं था। संविधान सभा में अनेक दलों के लोग शामिल थे। इस सभा ने अपने कार्यों का संचालन करने के लिए अनेक समितियों का गठन किया था।

11. भारतीय संविधान सभा के संबंध में निम्नांकित में से कौन-से कथन सही हैं ?

(A) यह वयस्क मताधिकार पर आधारित नहीं थी।

(B) यह प्रत्यक्ष निर्वाचन का परिणाम थी।

(C) यह बहुदलीय संरचना नहीं थी।

(D) यह कई समितियों के माध्यम से कार्यरत थी।

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए :  कूट :

(a) (A) और (D)

(e) (B) और (C)

(b) (A) और (B)

(d) (A) (B), (C) और (D)

उत्तर- (a) R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

12. निम्नलिखित में से संविधान सभा के बारे में गलत कथन कौन-सा है ? (a) इसने बड़ी संख्या में समितियों की मदद से काम किया, उनमें से प्रारूप समिति सबसे महत्वपूर्ण थी।

(b) अल्पसंख्यक समुदाय जैसे ईसाई, एंग्लो-इंडियन और पारसियों को सभी में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया। (c) इसका निर्वाचन सार्वभौम वयस्क मताधिकार के आधार पर किया गया।Gk Questions:

(d) इसकी चुनाव प्रक्रिया 1935 के अधिनियम के 6वीं अनुसूची पर

आधारित थी। कर, संपत्ति और शैक्षणिक योग्यता के कारण मताधिकार सीमित था।

उत्तर-(c) M.P. P.C.S. (Pre) 2012

संविधान सभा के सदस्यों का निर्वाचन प्रांतीय विधानसभाओं के सदस्यों द्वारा अप्रत्यक्ष निर्वाचन के आधार पर हुआ था, न कि सार्वभौम वयस्क मताधिकार के आधार पर प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा कर, संपत्ति और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मताधिकार प्रदान किया गया था। सभी को मताधिकार प्राप्त नहीं था।

13. भारत के संविधान का प्रारूप तैयार करने वाली संविधान सभा के सदस्यों को-

(a) ब्रिटिश संसद द्वारा नामित किया गया।

(b) गवर्नर जनरल द्वारा नामित किया गया।

(c) विभिन्न प्रांतों की विधानसभाओं द्वारा चुना गया।

(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा चुना गया।

उत्तर-(c) I.A.S. (Pre) 2002 

14. भारतीय इतिहास के संदर्भ में, प्रांतों से संविधान सभा के सदस्य-

(a) उन प्रांतों के लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित हुए (b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग द्वारा नामित हुए थे।

(c) प्रांतीय विधानसभाओं द्वारा निर्वाचित हुए थे।- (d) सरकार द्वारा, संवैधानिक मामलों में उनकी विशेषज्ञता के लिए चुने गए थे।

उत्तर-(c) L.A.S. (Pre) 2013

15. संविधान सभा में सदस्यों का चुनाव कैसे हुआ था?

(a) सीधे जनता द्वारा

(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नामांकन द्वारा

(c) भारतीय राज्यों के शासकों से नामांकन द्वारा (d) प्रांतीय सभाओं द्वारा

U.P.P.C.S. (Pre) 1993

उत्तर- (d)

| उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

16. संविधान सभा के चुने हुए स्थायी अध्यक्ष कौन थे ?

(a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर (b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (d) एस. राधाकृष्णन

उत्तर-(c) Chhatisgarh P.C.S. (Pre) 2005

9 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता | अस्थायी अध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा ने की थी। 11 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद को निर्विरोध संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया।

17. संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की थी ?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (c) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा (d) मौलाना अबुल कलाम आजाद

(b) डॉ. भीम राव अम्बेडकर

उत्तर-(c) U.P.P.C.S. (Pre) 1990

18. भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता की गई थी-

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा

(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा

 (c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा

(d) पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा

U.P.P.C.S. (Mains) 2013 उत्तर-(b)

19. भारत की ‘संविधान निर्मात्री सभा के अध्यक्ष कौन थे?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (b) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(d) पं. जवाहरलाल नेहरू

(c) श्री अय्यर

Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007 उत्तर- (a)

20. स्वतंत्र भारत की संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे ?

(a) डॉ. भीम राव अम्बेडकर (b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(c) सी. राजगोपालाचारी

(d) के. एम. मुंशी

उत्तर-(b) M.P.P.C.S. (Pre) 2010

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

21. संविधान सभा के प्रथम मनोनीत उप-सभापति कौन थे?

(a) टी. टी. कृष्णामाचारी (c) एच.सी. मुखर्जी

(b) वी. टी. कृष्णामाचारी

(d) फ्रैंक एंथोनी

उत्तर- (d) M.P.P.C.S. (Pre) 2020

संविधान सभा के प्रथम अस्थायी उप-सभापति/उपाध्यक्ष किंक एंथोनी थे, जिन्हें 9 दिसंबर, 1946 को अस्थायी सभापति/अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा मनोनीत किया गया था। एच.सी. मुखर्जी संविधान सभा के पहले स्थायी उपाध्यक्ष थे।

22. भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी-

(b) 09 दिसंबर, 1946 को

(a) 10 जून 1946 को (c) 26 नवंबर, 1949 को (d) 26 दिसंबर, 1949 को

उत्तर-(b) भारतीय संविधान सभा की स्थापना 9 दिसंबर, 1946 को उसकी प्रथम

U.P.P.C.S. (Pre) 1995

ब ठक के आरंभ होने के साथ हुई थी। 23. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई ?

(a) 9 दिसंबर, 1946

(b) 15 अगस्त, 1947

(c) 26 नवंबर, 1949

((d) 26 जनवरी, 1946

(c) उपर्युक्त में से कोई नहीं/ उपर्युक्त में से एक से अधिक

66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020

उत्तर– (a) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

24. संविधान सभा का गठन कब हुआ था?

(a) दिसंबर, 1946

(c) नवंबर, 1950

(b) दिसंबर, 1948

(d) दिसंबर, 1951

उत्तर- (a) U.P.P.C.S. (Pre) 1990

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

25. भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरू हुआ?

(a) 10 जून, 1946

(b) 9 दिसंबर, 1946 

(c) 19 नवंबर, 1947

(d) 30 जून, 1949 U.P.P.C.S. (Pre) 1990

उत्तर-(b) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

26. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी ?

(b) 15 अगस्त, 1947 को

(a) 26 जनवरी, 1950 को (c) 9 दिसंबर, 1946 को

(d) 19 नवंबर, 1949 को

U.P.P.C.S. (Mains) 2011

उत्तर-(c) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

27. भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा पारित किया गया था-

(b) जनवरी 22, 1947

(a) जनवरी 22, 1946 (c) फरवरी 20, 1947

(d) जुलाई 26, 1946

U.P.P.C.S. (Pre) 1998

उत्तर-(b)

22 जनवरी, 1947 को संविधान सभा द्वारा भारत को एक संविधान देने का उद्देश्य प्रस्ताव पारित किया गया। उद्देश्य प्रस्ताव को 13 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा में जवाहरलाल नेहरू द्वारा पेश किया गया। था। आगे चलकर यही उद्देश्य प्रस्ताव प्रस्तावना का प्रारूप बना।

28. संविधान सभा के सम्मुख संविधान की प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा ?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(c) बी.एन. राव

(b) बी. आर. अम्बेडकर

(d) महात्मा गांधी Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006

उत्तर- (a) उपर्युक्ता प्रश्न की व्याख्या देखें।

29. संविधान सभा में ‘उद्देश्य प्रस्ताव’ निम्न में से किस एक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था? (8) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(b) पं. जवाहरलाल नेहरू

उत्तर-(b)

(d) डॉ. सी. डी. देशमुख U.P.P.C.S. (Mains) 2007

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

30. भारतीय संविधान के निर्माण से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है?

1. पं. नेहरू के उद्देश्य प्रस्ताव का, जो संविधान सभा द्वारा स्वीकार किया गया था, संविधान के निर्माण पर असर था। 

2. उद्देशिका बहुत महत्त्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति करती है।

43. संविधान को भारत के लोगों ने आदेशित किया है। 4. राज्य के मुखिया को लोग प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित करते है। नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए:

फूट (a) 1, 2 और 3

(c) 2, 3 और 4

(b) 1,3 और 4

(d) सभी चारों

U.P.P.C.S. (Mains) 2010

उत्तर- (a)भारतीय संविधान के तहत राज्य के मुखिया अर्थात राष्ट्रपति का निर्वाचन लोगों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से नहीं बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से जन प्रतिनिधियों (संसद एवं विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों) के माध्यम से किया जाता है। अन्य तीनों कथन सही है।

31. भारतीय संविधान को बनाने हेतु भारतीय संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए थे?

(a) 7

(b) 9

(d) 15

(c) 122

उत्तर-(c) U.P. P.C.S. (Mains) 2005

भारतीय संविधान के निर्माण में संविधान सभा को 2 वर्ष 11 माह एवं 18 दिन का समय लगा था और इस दौरान इसके कुल 11 अधिवेशन (कुल अवधि 165 दिन हुए थे। 11वें अधिवेशन के अंतिम दिन 26 नवंबर, 1949 को संविधान को अंगीकृत किया गया था। इन । अधिवेशनों के अतिरिक्त संविधान सभा पुनः 24 जनवरी 1950 को समवेत हुई थी, जबकि सदस्यों द्वारा भारत के संविधान पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस प्रकार निकटतम सही उत्तर विकल्प (c) होगा।

32. भारत की संविधान सभा की अंतिम बैठक की सही तिथि को बताइए-

(a) 26 नवंबर, 1949

(b) 5 दिसंबर, 1949

(c) 24 जनवरी, 1950

(d) 25 जनवरी, 1950

उत्तर-(c) U.P.P.C.S. (Pre) 2018

33. भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा ?

(a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन

(c) 3 वर्ष 4 माह 14 दिन

(b) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन

(d) 3 वर्ष 11 माह 5 दिन

उत्तर- (a) U.P.P.C.S. (Mains) 2007 

34. सूची-X को सूची-Y से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए

सूची-X सूची-Y

(A) संविधान सभा के पहले उपाध्यक्ष (1) बी.टी. कृष्णमाचारी (B) प्रारूप समिति के मूलतः एकमात्र (ii) जवाहरलाल नेहरू कांग्रेसी सदस्य

(C) राजस्थान की रियासतों का

(iii) के. एम. मुंशी

प्रतिनिधित्व करने वाले संविधा सभा के सदस्य कृष्

(D) संघ संविधान समिति के अध्यक्ष फूट

वाह प्लान चैटर

(iv) एच.सी. मुखर्जी एच.सी.

A -B,C- D

(i) (5) (iii) (iv)

(a) (b) (v) (iii) (0 (i)

(ii) (d) (iii) (iii)

(iv) (iv) (ii) (0) (i)

R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013,उत्तर-(b) सही सुमेलन इस प्रकार है

संविधान सभा के पहले उपाध्यक्ष मुखर्जी प्रारूप समिति के मूलतः एकमात्र कांग्रेसी सदस्य राजस्थान की रियासतों का प्रतिनिधित्व (बी.टी. कृष्णमाचारी के. एम. मुंशी | करने वाले संविधान सभा के सदस्य संघ-संविधान समिति के अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू

नोट: संविधान सभा के पहले अस्थायी उपाध्यक्ष फेंक एंथोनी थे.जिन्हें 9 दिसंबर, 1946 को अस्थायी अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा नामित किया गया था। एच.सी. मुखर्जी संविधान सभा के पहले स्थायी उपाध्यक्ष थे।

35. भारतीय संविधान के निर्माण के समय सांविधानिक सलाहकार कौन थे?

(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(c) बी.एन. राव>

(d) के. एम. मुंशी

U.P. Lower Sub. (Pre) 1998

Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003 Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2007

उत्तर-(c) U.P.P.C.S. (Pre) 2014

भारतीय संविधान के निर्माण के समय बेनेगल नरसिंह राव (बी.एन. राव) को सांविधानिक सलाहकार नियुक्त किया गया था। 

36. भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया था (a) बी. आर. अम्बेडकर द्वारा (c) के. संथानम द्वारा: (b) बी. एन. राव द्वारा

(d) के. एम. मुंशी द्वारा

उत्तर-(b)) U.P. Lower Sub. (Pre) 2009)

संविधान सभा के सांविधानिक सलाहकार भी. एन. राव द्वारा संविधान | का पहला प्रारूप तैयार किया गया था, जिस पर विचार एवं परिवर्तन करके प्रारूप समिति द्वारा संविधान सभा के समक्ष संविधान का मसौदा प्रस्तुत किया गया। बी. एन. राव के मूल प्रारूप में 243 अनुच्छेद और 13 अनुसूचियां थीं। हुआ था?

37. संविधान सभा में भारतीय संविधान का तृतीय वाचन कब प्रारंभ

(a) 14 नवंबर 1949 (c) 25 नवंबर, 1948

(b) 14 नवंबर, 1948 (d) 25 नवंबर 1949)

उत्तर- (*) U.P.P.S.C. (R.L.) 2014

संविधान सभा में भारतीय संविधान का जूतीय वाचन 17 नवंबर, 1949: से प्रारंभ हुआ और 26 नवंबर, 1949 तक चला। अतः प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से कोई भी विकल्प सही नहीं है।

38. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था (a) जनवरी 26, 1950- (b) नवंबर 26, 1949 (c) फरवरी 11, 1948 (d) कोई नहीं

उत्तर-(b) U.P.P.C.S. (Pre) 2002 U.P.P.C.S. (Mains) 2010

भारतीय संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) में उल्लेख किया गया है कि 26 नवंबर, 1949 को भारत के लोगों ने संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया। संविधान को अपनाने, उसके पूर्ण होने, पारित | होने तथा इसको अंतिम रूप देने की तारीख भी 26 नवंबर, 1949 को ही माना जाता है। इसी दिन नागरिकता, अंतःकालीन संसद, अस्थायी | और संक्रमणकालीन उपका लागू हो गए, तथापि संविधान के शेष उपब्ध 26 जनवरी, 1950 से प्रभावी हुए अतः सविधान के पूर्ण रूप से लागू होने तथा पूर्ण रूप से क्रियान्वित होने की तिथि के रूप में 26 जनवरी, 1950 को ग्रहण करते हैं।

39. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया-

(a) 26 नवंबर, 1949 को (d) 15 नवंबर, 1949 को

(b) 15 अगस्त, 1949 को (c) 2 अक्टूबर, 1949 को

उत्तर- (a) 43- B.P.S.C. (Pre) 1990

40. संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को स्वीकृत किया गया था।

(a) 15 अगस्त, 1947 को (c) 26 नवंबर, 1949 को (b) 30 जून 1948 को (d) 26 जनवरी, 1950 को

U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006

उत्तर-(c) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

41. भारत का संविधान किस तिथि को अपनाया गया ?

(b) 26 नवंबर 1949

(d) 15 जुलाई, 1947

(a) 26 जनवरी, 1950 (c) 26 जनवरी, 1949

M.P.P.C.S. (Pre) 1998

उत्तर-(b) M.P.P.C.S. (Pre) 2010

उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखी।

42. भारतीय संविधान कब लागू हुआ था ?

(a) 26 जनवरी, 1950

(b) 23 जनवरी, 1950

(c) 15 अगस्त, 1947 (d) 26 दिसंबर, 1949 U.P.P.C.S. (Pre.) 1990

उत्तर-(1) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

43. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि

(a) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में। मनाया था।

(b) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया गया था।

(c) यह एक शुभ दिन था।

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011 उत्तर- (3)

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन (दिसंबर, 1929) में पूर्ण स्वराज्य की घोषणा की गई तथा 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाए जाने का संकल्प लिया गया और आजादी के पूर्व तक 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता रहा परंतु भारत 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्र हो गया और तब से प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। जबकि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात 26 जनवरी की तिथि को अविस्मरणीय बनाने हेतु भारतीय संविधान को पूर्णत 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया और तब से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। 

44. भारतीय संविधान दिवस मनाया जाता है-

(a) 26 अक्टूबर

(b) 26 नवंबर –

(c) 26 जनवरी

(d) 15 अगस्त

(e) उपरोक्त में से कोई नहीं। उपरोक्त में से एक से अधिक 60 to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016

उत्तर-(b)

भारतीय संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है। भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार और संविधान सभा द्वारा अंगीकृत हुआ और इसके कुछ प्रावधान इसी दिन लागू किए गए थे, जिसके फलस्वरूप इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, जबकि भारतीय संविधान 26 जनवरी, 1950 को पूर्णरूप से लागू किया गया और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।

45. भारतीय संविधान को अपनाया गया था- (a) सांविधानिक सभा द्वारा (b) ब्रिटिश संसद द्वारा

(c) गवर्नर जनरल द्वारा

(d) भारतीय संसद द्वारा

उत्तर- (a) 39th B.P.S.C. (Pre) 1994

संविधान सभा के ग्यारहवें अधिवेशन में 26 नवंबर, 1949 को भारतीय संविधान, संविधान सभा द्वारा अपनाया (अगीकृत) और अधिनियमित किया गया।

46. भारतीय संविधान को 26 नवंबर 1949 को किसके द्वारा ‘अधिनियमित किया गया था ?

(a) संविधान सभा द्वारा

(b) भारत के गवर्नर जनरल द्वारा

(c) भारतीय संसद द्वारा (d) ब्रिटिश संसद द्वारा

U.P. P.C.S. (Mains) 2012

उत्तर- (a) उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

47. भारत का संविधान अंगीकृत एवं अधिनियमित हुआ था-

(a) जनवरी 26, 1950 को – (b) फरवरी 11, 1948 को

(c) नवंबर 26, 1949 को

(d) उपर्युक्त में से किसी तिथि को नहीं

U.P.P.C.S. (Mains) 2013

U.P. P.C.S. (Mains) 2015

उत्तर-(c)  उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें।

48. बी. आर. अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था- (a) पश्चिमी बंगाल से (b) बंबई प्रेसीडेंसी से

(c) तत्कालीन मध्य भारत से (d) पंजाब से

LA.S. (Pre) 1996

उत्तर-(b))

वर्ष 1946 में संपन्न संविधान सभा के प्रारंभिक चुनाव में डॉ. भीम राव अम्बेडकर अविभाजित भारत के बंगाल प्रांत के पूर्वी भाग से निर्वाचित हुए थे।

बाद में यह क्षेत्र पाकिस्तान में चले जाने के कारण डॉ. अम्बेडकर भारतीय गणराज्य के बंबई प्रेसीडेंसी के पूना संसदीय क्षेत्र से उपचुनाव में निर्वाचित होकर भारतीय संविधान सभा में सम्मिलित हुए। पूना सीट उनके लिए कांग्रेस के एम. आर. जयकर ने त्यागपत्र देकर रिक्त की थी। यद्यपि विकल्प (a) में पश्चिम बंगाल है फिर भी यह अभीष्ट विकल्प नहीं हो सकता, क्योंकि डॉ. अम्बेडकर पूर्वी बंगाल से प्रथमतः निर्वाचित हुए थे। अंततः उन्होंने बबई प्रेसीडेंसी से निर्वाचित सदस्य के रूप में संविधान सभा में कार्य किया था, अतः स्पष्ट है कि अभीष्ट उत्तर विकल्प (b) है।

49. डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जन्म और मृत्यु कब हुई?

(a) 1886, 1951

(b) 1891, 1956

(c) 1877, 1961

(d) 1889, 1961

M.P. P.C.S. (Pre) 1992

उत्तर-(b)

भारतीय संविधान निर्माण में मुख्य भूमिका निभाने वाले डॉ. भीम राव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को महू, मध्य प्रदेश में तथा मृत्यु 6 दिसंबर, 1956 को दिल्ली में हुई।

50. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:

1. तृतीय गोलमेज सम्मेलन के विचार-विमर्श की परिणति भारत सरकार अधिनियम, 1935 के पारित होने के रूप में हुई। 2. भारत सरकार अधिनियम, 1935 ने ब्रिटिश भारत के सूर्यो और भारतीय रियासतों के एक संघ पर आधारित ऑल इंडिया फेडरेशन के गठन का उपबंध किया। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/है?

(a) केवल 1

(c) 1 और 2 दोनों

(b) केवल 2 

(d) न तो 1 और न ही 2

उत्तर-(c) LA.S. (Pre) 2009

नवंबर-दिसंबर, 1932 में लंदन में आयोजित तीसरे और अंतिम गोलमेज सम्मेलन में कांग्रेस ने भाग नहीं लिया था। इस सम्मेलन भारत सरकार अधिनियम, 1935 के लिए एक ठोस योजना को अंतिम रूप में पेश किया गया था। इसमें ब्रिटिश भारत के सूबों और भारतीय रियासतों के एक संघ पर आधारित ऑल इंडिया फेडरेशन के गठन का प्रावधान किया गया था। 

51. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं :

कथन (A) भारत का संविधान देश की आवश्यकताओं की पूर्ति

करता है। कारण (R) : इसको एक गृहीत संविधान कहा जाता है।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सत्य है ? (a) (A) और (R) दोनों सत्य है और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण

नहीं है। (c) (A) सत्य है, परंतु (R) असत्य है।

(d) (A) असत्य है, परंतु (R) सत्य है।

U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008

उत्तर-(b)

भारत का संविधान देश की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में पूर्णतः सक्षम है तथा भावी आवश्यकताओं के मद्देनजर इसमें संशोधन संबंधी प्रावधान भी हैं। दूसरी ओर इसमें विभिन्न देशों के संविधानों से तथ्य एवं विचार ग्रहण किए गए हैं, अतः इसे एक गृहीत संविधान भी कहा जाता है। इस प्रकार कथन एवं कारण दोनों ही सही हैं, परंतु कारण कथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

52. संविधान सभा में वयस्क मताधिकार को 15 वर्ष के लिए स्थगित । करने की बात की थी-

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने (b) जवाहरलाल नेहरू ने

(e) मौलाना आजाद ने

(d) डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने

उत्तर-(c)

M.P. P.C.S. (Pre) 2010

संविधान सभा में वयस्क मताधिकार विषय पर बहस के दौरान मौलाना अबुल कलाम आजाद ने वयस्क मताधिकार को 15 वर्षों के लिए स्थगित करने की वकालत की थी, किंतु डॉ. राजेंद्र प्रसाद एवं पं. जवाहरलाल नेहरू ने जोरदार ढंग से इसे अपनाने के लिए इसका समर्थन किया था।

53. निम्नलिखित में से किसने सुझाव दिया था कि भारत की स्वतंत्रता के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को एक राजनैतिक दल के रूप में मंग कर दिया जाना चाहिए?

(a) सी. राजगोपालाचारी

(c) आचार्य कृपलानी

(b) जयप्रकाश नारायण

(d) महात्मा गांधी: U.P.P.C.S. (Mains) 2011

उत्तर-(d)

भारत की स्वतंत्रता के उपरांत महात्मा गांधी ने यह सुझाव दिया था, कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को अब एक राजनैतिक दल के रूप में भंग कर दिया जाना चाहिए।

54. निम्नलिखित में से किसने कहा था, “एक संविधान एक मशीन की तरह बेजान चीज है, इसमें वे लोग जीवन फूंकते है जो इसका नियंत्रण करते हैं. भारत में बस कुछ ईमानदार लोगों की आवश्यकता

है जिनके लिए राष्ट्रहित ही सर्वोपरि है?

(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (b) जवाहरलाल नेहरू

(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर (d) महात्मा गांधी

R.A.S. / R.T.S. (Pre) 2021

उत्तर- (8) प्रश्नगत कम्पन संविधान सभा के अध्यक्ष और भारत के प्रथम राष्ट्रपति | डॉ. राजेंद्र प्रसाद का है। यह कथन 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान को अपनाए जाते समय दिए गए उनके वक्तव्य का अंश है।

55. अपनी राष्ट्रवादी प्रतिक्रिया में भारतीय संविधान के निर्माताओं ने अल्पसंख्यकों के हितों तथा भावनाओं के महत्व को कम करके आंका है।” यह कथन है- (a) मोरिस जोन्स का

(c) अलेक्जेन्ड्रोका

(b) हार्डव जूनियर का

(d) आइवर जेनिंग्स का U.P.P.C.S. (SpL) (Mains) 2004

उत्तर- (d)

प्रस्तुत कथन आइदर जेनिंग्स (Ivor Jennings) का है। उनका मानना या कि भारतीय संविधान निर्माताओं ने भारतीय संघ में अल्पसंख्यक | हितों और भावनाओं के महत्व को न्यूनतम रखने का प्रयास किया है।

56. किसने कहा था संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत

था”?

(b) सी. आर. एटली

(d) लॉर्ड माउंटबेटन

U.PU.D.A./L.D.A. (Pre) 2013

(a) ऑस्टिन

(c) विन्स्टन चर्चिल

उत्तर- (a)

“संविधान समा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था” यह वक्तव्य पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त इतिहासकार चैनविले ऑस्टिन का था। यह वक्तव्य उनकी पुस्तक द इंडियन कॉस्टीट्यूशन’ (The Indian Constitution) में वर्णित है।

57. भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्याएं थीं?

(a) 15. J (e) 12

(b) 13

(d) 10

U.P.P.S.C. (R.1.) 2014

उत्तर- (a) भारतीय संविधान सभा में कुल महिलाओं की संख्या 15 थी।

Leave a Comment

Delhi DDA Various Post Recruitment 2023: Army 2023: New Bharti Notification Staff Selection Commission: 2023 Apply Online for 1600 LDC DEO Current Affairs: Reserve Bank RBI Officers Grade B Recruitment 2023: