GkQuesion: Gs Current AffairsIn Hindi 2023 जीके जीएस करंट अफेयर्स हिंदी में ।

Gk: GkQuesionभाषा सर्टिफिकेट सेल्फी अभियान क्या है ? 25 फरवरी, 2022 को शिक्षा मंत्रालय ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत’ भाषा ‘सर्टिफिकेट सेल्फी’ अभियान का शुभारंभ किया है। ‘भाषा सर्टिफिकेट सेल्फी’ सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहित करने, बहुभाषावाद को बढ़ावा देने तथा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना का प्रसार करने के लिए शुरू किया गया है । इसका उद्देश्य शिक्षा मंत्रालय और MyGov India द्वारा विकसित भाषा संगम मोबाइल एप को बढ़ावा देना तथा यह सुनिश्चित करना है। कि लोग भारतीय भाषाओं में बुनियादी संवाद कौशल हासिल कर सकें।GkQuesion

Table of Contents

Gk: Question: सागर परिक्रमा से संबन्धित –

Gk: Question: 05 मार्च, 2022 को केन्द्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने तटीय मछुआरों की समस्याओं को जानने के लिए ‘सागर परिक्रमा’ का उद्घाटन किया है। परिक्रमा पहले चरण में मांडवी, गुजरात से शुरू हुई और बाद के चरणोंमें गुजरात के अन्य जिलों से होते हुए विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशो में आयोजित की जाएगी।सागर परिक्रमा का पहला चरण मांडवी से 5 मार्च, 2022 को शुरू होकर 6 मार्च, 2022 को पोरबंदर में समाप्त हुआ।GkQuesion

Gk Quesion: सीमा दर्शन परियोजना क्या है ?

Gk Quesion :10 अप्रैल, 2022 को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बनासकाठा जिले के नडाबेट में सीमा पर्यटन परियोजना या सीमा दर्शन परियोजना का उद्घाटन किया है।गुजरात के यह परियोजना गुजरात सरकार के पर्यटन विभाग और सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा संयुक्त रूप से शुरू की गई है।यह भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से कुछ किलोमीटर की दूरी परस्थित है। 125 करोड़ रुपये की लागत वाली यह परियोजना एक प्रमुख सीमा पर्यटन स्थल के रूप में तैयार की जा रही है।परियोजना के आकर्षण में बीटिंग द रिट्रीट समारोह शामिल होगा तथा पर्यटक यहाँ भारतीय सेना और बीएसएफ के विभिन्न हथियारों को देख सकेंगे। Gk Quesion

Gk Hindi: कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव अभियान >

Gk Hindi: 07 मार्च, 2022 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय और यूनिसेफ के साथ मिलकर औपचारिक शिक्षा / कौशल प्रणाली की तरफ किशोरियों को वापस स्कूल लाने के लिए ‘कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव’ अभियान का शुभारंभ किया है।इस अभियान के अंतर्गत किसी कारणवश स्कूली पढ़ाई छोड़ चुकी देश भर की 11 से 14 वर्ष की बालिकाओं की औपचारिक शिक्षा में वापसी “कराई जाएगी।GkQuesion

Question: स्त्री मनोरक्षा परियोजना ।

Question: 02 मार्च, 2022 को महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस (निम्हांस) के सहयोग से ‘स्त्री मनोरक्षा परियोजना’ का शुभारंभ किया। इस परियोजना का लक्ष्य देशभर में छह हजार वन-स्टॉप केंद्रों (OSC) के पदाधिकारियों को मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण प्रदान करना है।

परियोजना देश की महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक आरोग्य पर जोर देगी तथा इसके केंद्र में ओएससी पदाधिकारियों का क्षमता-निर्माण है, ताकि वे हिंसा तथा मुसीबत झेलकर वन-स्टॉप केंद्रों पर आने वाली महिलाओं के मामलों को हल करने की तकनीक औरकौशल से लैस हो सकें। यह प्रशिक्षण इसलिए दिया जाएगा ताकि पदाधिकारी ऐसी महिलाओं के साथ संवेदनशीलता से काम करें।GkQuesion

Gk In Hindi: कौशल्या मातृत्व योजना 08 मार्च, 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ।

Gk In Hindi: कौशल्या मातृत्व योजना 08 मार्च, 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस , महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘कौशल्या मातृत्व योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत द्वितीय पुत्री के जन्म पर महिलाओं को ₹5000 की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। योजना से बच्चियों के पालन-पोषण में मदद मिलेगी।GkQuesion

Gk: जीके अम्मा और बहिनी योजना 04 मार्च, 2022

Gk: अम्मा और बहिनी योजना 04 मार्च, 2022 को सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने ‘अम्मा’ और ‘बहिनी’ योजना शुरू करने की घोषणा की है।राज्य सरकार गैर कामकाजी महिलाओं के लिए ‘अम्मा योजना’ और छात्राओं के लिए ‘बहिनी योजना’ शुरू करेगी। अम्मा योजना के तहत राज्य की सभी गैर कामकाजी माताओं को हर वर्ष बीस रुपये उनके बैंक खाते में भेजे जाएँगे। इस योजना का लाभ लेनेके लिए महिलाओं का नाम राज्य की मतदाता सूची में होना चाहिए। बहिनी योजना के तहत राज्य सरकार कक्षा नौ में पढ़ने वाली सभी छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन देगी। इस समय राज्य में 18000 छात्राएँ कक्षा नौ में पढ़ रही ।GkQuesion

Gk Gs: समर्थ पहल से संबन्धित –

Gk Gs: 07 मार्च, 2022 को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री नारायण राणे ने महिलाओं के लिए एक विशेष उद्यमिता प्रोत्साहन अभियान ‘समर्थ’ लॉन्च किया है। समर्थ महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करेंगा और उन्हेंआत्मनिर्भर एवं स्वतंत्र बनाएगा।

समर्थ के तहत MSME मंत्रालय द्वारा आयोजित मुफ्त कौशल विकास कार्यक्रमों में 20% सीटें महिला उद्यमियों के लिए आवंटित की जाएगी जिसके माध्यम से वर्ष 2022-23 में लगभग 7,500 महिलाओं को मदद मिलेगी। MSME मंत्रालय की योजनाओं के तहत विपणन सहायता के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भेजे गए MSME व्यापार प्रतिनिधिमंडल का 20% महिलाओं के स्वामित्व वाले सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को समर्पित होगा। GkQuesion

Gk: सागरमाला यंग प्रोफेशनल स्कीम

Gk: जून, 2022 में बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने मंत्रालय के विभिन्न प्रभागों में प्रतिभाशाली, गतिशील और आगे की सोच रखने वाले युवा पेशेवरों को शामिल करने के लिए ‘सागरमाला यंग प्रोफेशनल स्कीम’ नामक एक योजना शुरू की है।सागरमाला यंग प्रोफेशनल स्कीम युवा पेशेवरों के लिए सक्रिय ‘ऑन-द- ग्राउंड लर्निंग’ पर केंद्रित है। इस योजना के माध्यम से इन पेशेवरों को सरकार के कामकाज और विकास तथा नीति संबंधी चिंताओं के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।GkQuesion

bmw gs: निपुण परियोजना

bmw gs: निपुण परियोजना ।

bmw gs: 20 जून, 2022 को केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने निर्माण श्रमिकों के कौशल प्रशिक्षण के लिए ‘निपुण’ (NIPUN) नाम से एक अभिनव परियोजना का शुभारंभ किया है। NIPUN का पूरा नाम National Initiative for Promotion ofUpskil GkQuesion

310 gs: ‘निपुण’ परियोजना आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की दीनदयाल ।

310 gs: अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAI- NULM) की • अपनी प्रमुख योजना के तहत 1 लाख से अधिक निर्माण श्रमिकों को नए कौशल और अपस्किलिंग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षित करने की एक पहल है जिससे उन्हें विदेशों में भी काम के अवसर मिलते हैं। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के तहत नोडल एजेंसी राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) इस निपुण परियोजना के लिए कार्य ।GkQuesion

Gk In Hindi: मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना एवं पोषण सुधा योजना ।

Gk In Hindi: 18 जून, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में मातृ पोषण के लिए दो योजनाएँ मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना एवं पोषण सुधा योजना शुरू की हैं।इनका उद्देश्य जन्म के समय कम वजन वाले नवजात शिशुओं की संख्या को कम करना और साथ ही शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में सुधार करना है।GkQuesion

Gk In Hindi: मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना एवं पोषण सुधा योजना ।सुरक्षा मित्र परियोजना ।

Gk In Hindi: मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना एवं पोषण सुधा योजना ।सुरक्षा मित्र परियोजना । केरल राज्य परिवहन मंत्रालय ने ‘सुरक्षा मित्र परियोजना’ नाम से एक वाहन निगरानी प्रणाली शुरू की है। यह प्रणाली किसी भी दुर्घटना के मामले में संकट संदेश भेजने में सक्षम है।केरल के मोटर वाहन विभाग ने निर्भया योजना के तहत इस परियोजना की शुरुआत की है। यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना होने पर यह प्रणाली मालिकों क ।GkQuesion

Gk In Hindi: मोबाइल फोन पर एक संकट संदेश भेजेगी।

Gk In Hindi:माय पैड माय राइट्स कार्यक्रम01 जून, 2022 को कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के अध्यक्ष डॉ. जी. आर. चिन्ताला ने लद्दाख के लेह में ‘माय पैड माय ‘राइट्स कार्यक्रम’ की शुरुआत की है। GkQuesion

Gk Gs Gk in Hindi: महत्वपूर्ण जीके जीएस 2022-2023

हेडिंग व्याख्या
भाषा सर्टिफिकेट सेल्फी अभियान क्या है ? 25 फरवरी, 2022 को शिक्षा मंत्रालय ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत’ भाषा ‘सर्टिफिकेट सेल्फी’ अभियान का शुभारंभ किया है। ‘
सागर परिक्रमा से संबन्धित –: 02 मार्च, 2022 को महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन इरानी ने बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंस (निम्हांस) के सहयोग से ‘स्त्री मनोरक्षा परियोजना’ का शुभारंभ किया।
कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव अभियान : 07 मार्च, 2022 को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शिक्षा मंत्रालय और यूनिसेफ के साथ मिलकर औपचारिक शिक्षा / कौशल प्रणाली की तरफ किशोरियों को वापस स्कूल लाने के लिए ‘कन्या शिक्षा प्रवेश उत्सव’ अभियान का शुभारंभ किया है।
मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना एवं पोषण सुधा योजना ।18 जून, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में मातृ पोषण के लिए दो योजनाएँ मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना एवं पोषण सुधा योजना शुरू की हैं।इनका उद्देश्य जन्म के समय कम वजन वाले नवजात शिशुओं की संख्या को कम करना और साथ ही शिशु मृत्यु दर और मातृ मृत्यु दर में सुधार करना है।
Gk In Hindi: मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना एGkQuesion

gk gs gs in Hindi: जीके जीएस हिंदी ओवरव्यू Overview

लेख ,आलेखAnswer ,Number and Link
करंट अफेयर्स Direct Link
योजना आयोग के अध्यक्ष कौन है ?भारत के प्रधान मंत्री योजना आयोग के पदेन पदात् अध्यक्ष होते हैं। योजना आयोग का गठन 15 मार्च 1950 को किया गया था । इसे 2014 से नीति आयोग के नाम से जाना जाता है ।
योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे-पंडित जवाहर लाल नेहरू
करंट अफेयर्स का रोल परीक्षा से संबन्धित 15-30
सबसे अच्छा शिक्षा प्रकारOnline
अम्मा और बहिनी योजना अम्मा और बहिनी योजना 04 मार्च, 2022 को सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह

भारत का राष्ट्रीय पक्षी कौन सा है?

मोर है ।

योजना आयोग के अध्यक्ष कौन है ?

भारत के प्रधान मंत्री योजना आयोग के पदेन पदात् अध्यक्ष होते हैं। योजना आयोग का गठन 15 मार्च 1950 को किया गया था । इसे 2014 से नीति आयोग के नाम से जाना है ।

GK के पिता कौन थे?

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर 

टॉप 10 GK के प्रश्न है?

ओलंपिक रिंग में कितने और कौन कौन से रंग होते हैं ?
प्रश्न-2. प्लेनेट का सबसे बड़ा जीव ?
प्रश्न-3. अमेरिकी राज्य जॉर्जिया में फोर्क से क्या खाना गैरकानूनी है ?
प्रश्र-4. मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन सा है

भाषा सर्टिफिकेट सेल्फी अभियान क्या है

? 25 फरवरी, 2022 को शिक्षा मंत्रालय ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत’ भाषा ‘सर्टिफिकेट सेल्फी’ अभियान का शुभारंभ किया है। ‘भाषा सर्टिफिकेट सेल्फी’ सांस्कृतिक विविधता को प्रोत्साहित करने, बहुभाषावाद को बढ़ावा देने तथा ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना का प्रसार करने के लिए शुरू किया गया है । इसका उद्देश्य शिक्षा मंत्रालय और MyGov India द्वारा विकसित भाषा संगम मोबाइल एप को बढ़ावा देना तथा यह सुनिश्चित करना है। कि लोग भारतीय भाषाओं में बुनियादी संवाद कौशल हासिल कर सकें।

मोबाइल फोन पर एक संकट संदेश भेजेगी।

माय पैड माय राइट्स कार्यक्रम01 जून, 2022 को कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के अध्यक्ष डॉ. जी. आर. चिन्ताला ने लद्दाख के लेह में ‘माय पैड माय ‘राइट्स कार्यक्रम’ की शुरुआत की है।

कौशल्या मातृत्व योजना 08 मार्च, 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस ।

कौशल्या मातृत्व योजना 08 मार्च, 2022 को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस , महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने ‘कौशल्या मातृत्व योजना’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत द्वितीय पुत्री के जन्म पर महिलाओं को ₹5000 की सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। योजना से बच्चियों के पालन-पोषण में मदद मिलेगी

Current Affairs: Reserve Bank RBI Officers Grade B Recruitment 2023: BSF (Border Security Force) New Bharti 2023: CRPF Sub Inspector & Assistant Sub Inspector Recruitment 2023: Current Affairs: