राजव्यवस्था एक परिचय ,Political Science
1. सांविधानिक सरकार का आशय क्या है?
(a) किसी राष्ट्र की परिसंघीय संरचना वाली एक प्रतिनिधि सरकार (b) कोई सरकार, जिसके प्रमुख के पास नाममात्र की शक्तियाँ हों
(c) कोई सरकार, जिसके प्रमुख के पास वास्तविक शक्तियाँ हों lakshmikant polity
(d) कोई सरकार, जो संविधान की सीमाओं से परिबद्ध हो –
IAS, 2021
2. भारतीय राज्य-व्यवस्था में, निम्नलिखित में से कौन-सी अनिवार्य विशेषता है, जो यह दर्शाती है कि उसका स्वरूप संघीय है? (a) न्यायपालिका की स्वतंत्रता सुरक्षित है।
(b) संघ की विधायिका में संघटक इकाइयों के निर्वाचित प्रतिनिधि होते हैं।
(c) केंद्रीय मंत्रिमंडल में क्षेत्रीय पार्टियों के निर्वाचित प्रतिनिधि हो सकते हैं।
(d) मूल अधिकार न्यायालयों द्वारा प्रवर्तनीय हैं। IAS, 2021
3. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘राज्य’ शब्द को सर्वोत्तम रूप से परिभाषित करता है?
(a) व्यक्तियों का एक समुदाय, जो बिना किसी बाह्य नियंत्रण के एक निश्चित भूभाग में स्थायी रूप से निवास करता है और जिसकी एक संगठित सरकार है। lakshmikant polity
(b) एक निश्चित भूभाग के राजनीतिक रूप से संगठित लोग, जो स्वयं पर शासन करने, कानून एवं व्यवस्था को बनाए रखने, अपने नैसर्गिक अधिकारों की रक्षा करने तथा अपनी जीविका के साधनों को सुरक्षित रखने का अधिकार रखते हैं।
(c) बहुत से व्यक्ति, जो एक निश्चित भूभाग में बहुत लंबे समय से अपनी संस्कृति, परंपरा और शासन-व्यवस्था के साथ रहते आए हैं
(d) एक निश्चित भूभाग में स्थायी रूप से रह रहा समाज,
जिसकी एक केंद्रीय प्राधिकारी तथा केंद्रीय प्राधिकारी के
प्रति उत्तरदायी कार्यपालिका और एक स्वतंत्र न्यायपालिका है lakshmikant polity
IAS, 2021
4. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक किसी उदार लोकतंत्र में स्वतंत्रता की सर्वोत्तम सुरक्षा को नियत करता है? (a) एक प्रतिबद्ध न्यायपालिका (b) शक्तियों का केंद्रीकरण
4. निम्नलिखित में से कौन-सा कारक किसी उदार लोकतंत्र में स्वतंत्रता की सर्वोत्तम सुरक्षा को नियत करता है?
(a) एक प्रतिबद्ध न्यायपालिका (b) शक्तियों का केंद्रीकरण
(c) निर्वाचित सरकार (d) शक्तियों का पृथक्करण IAS, 2021
5. हमने ब्रिटिश मॉडल पर आधारित संसदीय लोकतंत्र को अपनाया है, किंतु हमारा मॉडल उस मॉडल से किस प्रकार भिन्न है? 1. जहाँ तक विधि-निर्माण का संबंध है, ब्रिटिश संसद सर्वोपरि अथवा संप्रभु है, किंतु भारत में संसद की विधि-निर्माण की शक्ति परिसीमित है।
2. भारत में, संसद के किसी अधिनियम के संशोधन की संवैधानिकता से संबंधित मामले उच्चतम न्यायालय द्वारा संविधान पीठ को भेजे जाते हैं।
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये।
(a) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों lakshmikant polity
(b) केवल 2
(d) न तो । और न ही 2 1
6. भारत में संसदीय प्रणाली की सरकार है, क्योंकि
(a) लोकसभा जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित होती है। (b) संसद, संविधान का संशोधन कर सकती है।
IAS, 2021
(c) राज्यसभा को भंग नहीं किया जा सकता। (d) मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति उत्तरदायी है। IAS, 2015
7. गांधीवाद और मार्क्सवाद के बीच एक समान सहमति पाई जाती है। यह निम्नलिखित में से कौन-सी है?
(a) एक अंतिम लक्ष्य के रूप में राज्यविहीन समाज
(b) वर्ग संघर्ष lakshmikant polity
(c) निजी संपत्ति की समाप्ति (d) आर्थिक नियतिवाद
LAS, 2020
8. परिभाषा से संवैधानिक सरकार का अर्थ है-
(a) विधान मंडल द्वारा सरकार (b) लोकप्रिय सरकार
(c) बहुदलीय सरकार (d) सीमित सरकार IAS, 2020 9. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. संप्रभुता राज्य का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण तत्त्व है। 2. संप्रभुता राज्य की वह सार्वभौम शक्ति है, जिससे वह किसी
भी बाह्य अथवा आंतरिक निर्णयों को लेने के लिये स्वतंत्र है। उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (c) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(d) न तो और न ही 2
10. ब्रिटिश भारत में वायसराय का शासन वस्तुतः राज्य नहीं था:
(a) निश्चित भू-भाग के अभाव के कारण
(b) जनसंख्या के अभाव के कारण
(c) सरकार के अभाव के कारण
(d) संप्रभुता के अभाव के कारण
11. भारत के संदर्भ में, संसदीय शासन प्रणाली में निम्नलिखित में से कौन-सा/से सिद्धांत संस्थागत रूप से निहित है/हैं? 1. मंत्रिमंडल के सदस्य संसद के सदस्य होते हैं।
2. जब तक मंत्रियों को संसद का विश्वास प्राप्त रहता है तब तक ही वे अपने पद पर बने रहते हैं।
●ज्य का अध्यक्ष ही मंत्रिमंडल का अध्यक्ष होता है। नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये।
(b) केवल 3 (d) 1.2 और 3
IAS, 2013
एवं अमेरिका की राजनीतिक व्यवस्थाओं के बीच निम्नलिखित कौन-सी विशेषताएँ समान हैं? जावशिष्ट शक्तियाँ केंद्र के पास हैं।
4. उच्च सदन में कुछ मनोनीत सदस्य होते हैं।
MI DUAL CAMERA विशिष्ट शक्तियाँ राज्यों के पास हैं। 3. ष्ट्रपति के पास पॉकेट वीटो की शक्ति है। lakshmikant polity
केवल 1 और 2
नवल 2 और 3
12.कूट:
(a) केवल 3
(b) केवल 3 और 4
(c) केवल 2, 3 और 4 (d) केवल 1.3 और 4
UPPSC (Pre), 2017
13. भारत में राजनीतिक प्रणाली की आवश्यकता के कारण हैं: 1. भारत में राष्ट्र-निर्माण की प्रक्रिया अभी चल रही है जिसे राष्ट्र विरोधी ताकतें नुकसान पहुँचा सकती हैं।
2. भारत की आंतरिक सुरक्षा के समक्ष कई चुनौतियाँ हैं।
3. भारत एक कल्याणकारी राज्य (Welfare State) की भूमिका
में है। 4. भारतीय समाज तीव्र सामाजिक परिवर्तनों के दौर से गुजर रहा है।
उपरोक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
(a) केवल 3 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(b) केवल 1, 3 और 4
(d) 1,2,3 और 4 lakshmikant polity
14. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: 1. पर लोकतांत्रिक प्रणालियाँ संविधानवाद के दायरे में
आती हैं। 2. संविधानवाद एक विचारधारा है, जिसमें संविधान या विधानों के निश्चित समुच्चय को सर्वोच्चता प्राप्त होती है।
उपरोक्त में से कौन सा/से कथन सही है/है?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
15. निम्नलिखित में से किस व्यवस्था को ‘अविनाशी राज्यों का अविनाशी संगठन’ कहा जाता है?
(a) परिसंघात्मक व्यवस्था
(b) एकात्मक व्यवस्था (d) इनमें से कोई नहीं
16. ‘अविनाशी राज्यों का विनाशी संगठन’ कहलाने वाली व्यवस्था होती है- lakshmikant polity
(c) संघात्मक व्यवस्था
(a) एकात्मक व्यवस्था
(b) परिसंघात्मक व्यवस्था
(c) संघात्मक व्यवस्था
(d) इनमें से कोई नहीं
17. भारत की संसदीय शासन प्रणाली एवं ब्रिटेन की संसदीय शासन प्रणाली में अंतर का बिंदु निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(a) सामूहिक उत्तरदायित्व
(b) न्यायिक समीक्षा
(c) द्वि-सदनात्मक व्यवस्थापिका (d) वास्तविक एवं नाममात्र की कार्यपालिका
UPPSC (Mains), 2010
18. वह राजनीतिक प्रणाली, जिसमें प्रांतों या कार्यकारी इकाइयों का निर्माण संघ की इच्छा पर निर्भर होता है, कहलाती है-
(a) संघात्मक व्यवस्था (b) परिसंघात्मक व्यवस्था व्यवस्था (d) उपरोक्त सभी
(c) एकात्मक 19. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: 1. वर्तमान में अमेरिका संघ (Federation) न होकर परिसंघ
(Confederation) बन गया है
2. एकात्मक व्यवस्था को ‘विनाशी राज्यों का अविनाशी संगठन’ कहा जाता है उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
20. निम्नलिखित में से कौन-सा सही है? अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली की विशेषता विशेषताएँ है/है-
(a) कार्यकारिणी का प्रमुख राष्ट्रपति होता है।
(b) राष्ट्रपति अपने मंत्रिपरिषद का चयन स्वयं करता है।
(c) राष्ट्रपति व्यवस्थापिका को भंग नहीं कर सकता है। (d) ऊपर वर्णित सभी तथ्य सही हैं। UPPSC (Mains), 2014
21. संविधानवाद की शुरुआत मानी जाती है:
(a) अमेरिका से (c) ब्रिटेन से
(b) फ्राँस से
(d) भूतपूर्व सोवियत संघ से
22. निम्नलिखित में से कौन-सी प्रत्यक्ष लोकतंत्र की विशेषता/विशेषताएँ
हैं?
1. पहल (Initiative)
2. वापस बुलाने का अधिकार (Right to Recall) 3. जनमत संग्रह (Referendum or Plebiscite)
कूट:
(a) केवल 1
(c) केवल 1 और 3
(b) केवल 2
(d) 1.2 और 3
23. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये: 1. उदारवादी लोकतंत्र व्यक्ति तथा उसकी स्वतंत्रता को महत्त्वपूर्ण मानता है।
2. उदारवादी लोकतंत्र इस मान्यता पर आधारित है कि प्रत्येक
व्यक्ति अपने बारे में सर्वश्रेष्ठ निर्णय स्वयं ले सकता है। उपरोक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(c) केवल 2
(d) न तो 1 और न ही 2
24. उदार लोकतंत्र के समर्थकों के अनुसार लोकतांत्रिक शासन प्रणाली हेतु निम्नलिखित शर्तें हैं-
1. एक से अधिक राजनीतिक दलों तथा उम्मीदवारों की उपस्थिति
होनी चाहिये
2. प्रत्येक वयस्क नागरिक को मताधिकार प्राप्त होना चाहिये 3. निश्चित अंतराल के बाद स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न
होने चाहिये
4. विभिन्न हित समूहों और दबाव समूहों को सरकार पर दबाव डालने की आजादी होनी चाहिये
उपरोक्त में से कौन-से कथन सही हैं? (a) केवल 1, 2 और 4 (b) केवल 2, 3 और 4
(d) 1, 2, 3 और 4
(c) केवल 1. 2 और 3 25. राजव्यवस्था के संदर्भ में, निम्नलिखित में से किस एक को आप स्वतंत्रता की सर्वाधिक उपयुक्त व्याख्या के रूप में स्वीकार करेंगे?
(a) राजनीतिक शासकों की तानाशाही के विरुद्ध संरक्षण
(b) नियंत्रण का अभाव (c) इच्छानुसार कुछ भी करने का अवसर
(d) स्वयं को पूर्णत: विकसित करने का अवसर
26. निम्नलिखित कथनों में से उस एक को चुनिये, जो मंत्रिमंडल स्वरूप की सरकार के अंतर्निहित सिद्धांत को अभिव्यक्त करता है-
(a) ऐसी सरकार के विरुद्ध आलोचना को कम-से-कम करने की व्यवस्था. जिसके उत्तरदायित्व जटिल हैं तथा उन्हें सभी
के संतोष के लिये निष्पादित करना कठिन है।
(b) ऐसी सरकार के कामकाज में तेजी लाने की क्रियाविधि, जिसके उत्तरदायित्व दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। (c) सरकार के जनता के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व को सुनिश्चित करने के लिये संसदीय लोकतंत्र की एक क्रियाविधि ।
(d) उस शासनाध्यक्ष के हाथों को मजबूत करने का एक साधन, जिसका जनता पर नियंत्रण हासोन्मुख दशा में है। IAS, 2017
27. भारत में राजनीतिक व्यवस्था के मूलभूत लक्षण हैं-
1. यह एक लोकतांत्रिक गणतंत्र है। 2. इसमें संसदात्मक रूप की सरकार है।
3. सर्वोच्च सत्ता भारत की जनता में निहित है।
4. यह एक एकीकृत शक्ति का प्रावधान करती है। नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिये
(a) 1 और 2
(b) 1, 2 और 3
(c) 2,3 और 4 (d) सभी चारों
UPPSC (Pre), 2009; UP Lower Sub. (Pre), 2008
28. निम्नलिखित नेताओं में से कौन, दल रहित लोकतंत्र की अवधारणा
से संबद्ध है? (a) जे.बी. कृपलानी
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) आचार्य नरेंद्र देव
(d) विनोबा भावे
CAPF (AC) Exam, 2017
29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राजनीतिक वैधता का स्रोत नहीं है?
(a) सहमति
(b) तर्कसंगत प्रज्ञा
(c) शासक की राजनीतिक इच्छाशक्ति
(d) सार्वजनिक कारण 30. निम्नलिखित में से कौन-सी एक, अध्यक्षात्मक (प्रेसिडेंशियल)
CAPF (AC) Exam, 2016
स्वरूप की सरकार की विशेषता है? (a) राष्ट्रपति विधायी निकाय का हिस्सा नहीं होता।
(b) यह विधायी और कार्यपालिका कृत्यों को पृथक् नहीं करता । (c) राष्ट्रपति सामूहिक उत्तरदायित्व के सिद्धांत का पालन करता है। (d) राष्ट्रपति की पदावधि विधान-मंडल पर निर्भर करती है।
CAPF (AC) Exam, 2016
31. निम्नलिखित में से कौन-सी एक, भारतीय परिसंघवाद की विशेषता नहीं है?
(a) प्रत्येक राज्य सरकार की स्वयं की शक्तियाँ होती हैं।
(b) न्यायालयों को संविधान और सरकार की विभिन्न स्तरों की शक्तियों का निर्वचन करने की शक्ति है।
(c) राज्य केंद्रीय सरकार के अधीनस्थ हैं।
(d) सरकार के हर स्तर के लिये राजस्व के स्रोत स्पष्ट रूप से विनिर्दिष्ट हैं।
CAPF (AC) Exam, 2016
32. राष्ट्रपति प्रणाली के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथनसही है/हैं?
1. शासनाध्यक्ष, राज्याध्यक्ष भी है
2. कार्यपालिका विधायी कार्यों को वीटो कर सकती है। नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये:
(a) केवल 1
(c) 1 और 2 दोनों
(b) केवल 2
(d) न तो 1, न ही 2 CAPF (AC) Exam, 2014
33. संविधानिक शासन के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये:
1. यह सीमित शासन का एक रूप है।
2. ऐसा शासन है जहाँ संविधान, लोक प्राधिकार का आधार है।
3. ऐसा शासन है जहाँ सम्राट राज्य का औपचारिक अध्यक्ष है। lakshmikant polity
4. ऐसा शासन है जहाँ सदैव सार्वभौम वयस्क मताधिकार है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-से सही हैं?
(a) केवल 1 और 2
(c) 1, 2 और 4
(b) केवल 2 और 4
(d) केवल 1 और 3
CAPF (AC) Exam. 2014 lakshmikant polity
34. शक्ति पार्थक्य का सिद्धांत किनके बीच में शक्तियों का विभाजन करता है?
(a) केंद्र एवं राज्य सरकारें
(b) सरकार की विभिन्न शाखाएँ
(c) राजव्यवस्था एवं अर्थव्यवस्था (d) राज्य एवं स्थानीय सरकारें
CAPF (AC) Exam, 2016 lakshmikant polity
35. राजनीति-सैद्धांतिकी
1. संविधानों को आकार देने वाले सिद्धांतों एवं विचारों से संबंधित है। 2. स्वतंत्रता, समानता तथा न्याय के अर्थों को स्पष्ट करती है।
3. विधि के शासन, शक्ति पार्थक्य तथा न्यायिक पुनर्विलोकन के सिद्धांतों की अर्थवत्ता का परीक्षण करती है।
नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये।
(a) केवल 1 और 2
(c) केवल 2 और 3
(b) केवल 1
(d) 1, 2 और 3
CDS (I) Exam, 2014 lakshmikant polity
36. निम्नलिखित में से कौन-सा समाजवाद का केंद्रीय सिद्धांत नहीं है?
(a) ऐतिहासिक भौतिकवाद
(c) विसंबंधन और वर्ग संघर्ष
(b) द्वंद्वात्मक भौतिकवाद
(d) वैयक्तिक स्वतंत्रता
CDS (I) Exam, 2015