भारतीय मूल के रिषि सुनक ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री
• लिज़ टूस के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं
• ऋषि पहले ऐसे भारतवंशी हैं, जो यूके सरकार का सबसे बड़ा पद संभालेंगे ऋषि सुनक ने टोरी लीडरशिप चुनाव में पेनी मोरडॉन्ट को पीछे छोड़ दिया, इसके बाद उन्हें कंज़र्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया
• 42 वर्षीय और पूर्व वित्त मंत्री ऋषि, दो महीने से भी कम समय में ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री होंगे
■ ग़ौरतलब है कि ये अल्पकाल के लिए प्रधानमंत्री रहीं लिज़ ट्रस की जगह लेंगे ऋषि सुनक के बारे में :
12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथम्पैटन में जन्मे ऋषि भारतीय मूल के हैं
ब्रिटेन के वित्त मंत्री रह चुके हैं
• यह कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता हैं और 2010 से राजनीति में सक्रिय हैं
■ उन्होंने 2015 में पहली बार संसद का चुनाव जीता ■ 2015 से 2017 तक इन्होंने पर्यावरण, खाद्य और ग्रामीण मामलों की चयन समिति तथा व्यापार, ऊर्जा और औद्योगिक रणनीति विभाग में कार्य किया
• यह इंफ़ोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं
