MP TET 2023 :मध्य प्रदेश राज्य स्तरीय एक परीक्षा है जो हर साल MP TET परीक्षा के माध्यम से प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षण पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए है जो मध्य प्रदेश राज्य के किसी भी सरकारी स्कूल में शिक्षक बनने की योग्यता रखते हैं।mp tet
मध्य प्रदेश टीईटी एक लिखित परीक्षा है और इसको दो पेपरों में विभाजित किया गया है। पेपर -1 प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए है जो उम्मीदवार योग्यता रखते है, उम्मीदवार कक्षा एक से पाँच तक ( 1-5 )तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं और मानक -2 उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए है जो कक्षा छ: से आठतक( 6-8 )तक के छात्रों को पढ़ाना चाहते हैं वे इस परीक्षा मे सम्मिलित हो सकते है। mp tet
M.P. TET Full Form हिंदी में जानें
MP TET Full Form से संबन्धित सभी जानकारी यहाँ से प्राप्त होगी M.P. MADHYA PRADDESH है TET का Full Form TEACHER ELIGILIBILITY TEST होता है इसे शिक्षक पात्रता परीक्षा भी कहते हैं । यह परीक्षा मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है । सभी उम्मीदवार को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि यह कोई भर्ती या नौकरी की परीक्षी नहीं है यह केवल पात्रता परीक्षा है , इसके बाद उम्मीदवार इस पात्रता परीक्षा का सर्टिफिकेट उम्मीदवार अध्यापक के लिए लगा सकते हैें। mp tet
M.P. TET सभी उम्मीदवार जान लें क्या है।
- M.P. TET MADHYA PRADESH TEACHER ELIGIBILITY TEACHER TEST परीक्षा प्रतिवर्ष आयोजिक की जाती है ।
- MADHYA PRADESH TEACHER ELIGIBILITY TEST को प्राथमिक शिक्षा की पात्रता परीक्षा भी कहते है।
- MADHYA PRADESH राज्य मे अध्यापक बनेन के लिए मध्प्रय देश राज्य में की यह पात्शिरता परीक्षी पास करनी होती हैै ।
- यह परीक्षा सभी उम्मीदवार को पास करना अनिवार्य होता है । mp tet
- MADHYA PRADESH TEACHER ELIGIBILTY TEST मध्य प्रदेश की तरफ से आयोजित की जाने वाली पात्रता परीक्षा दो भाषाओं में आयोजित कराई जाती है ।
- भाषा – हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित होती है।
MADHYA PRADESH TET प्रमाण पत्र की बैध्यता की परीक्षा
MADHYA PRADESH TET ( TEACHER ELIHGIBILITY TEST) मध्य प्रदेश पात्रता परीक्षा जो प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है जिसका प्रमाण पत्र /TET प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाता है । इस पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र दो वर्ष के लिए बैध्य रहती है ।जबकि उम्मीदवार को इस प्रमाण पत्र की परीक्षा से संबन्धित कोई संख्या निर्धारित नहीं है । mp tet
M.P. TEACHER TEST Criteria पात्रता क्या है ।
MADHYA PRADESH TEACHER ELIGIBILITY TEST पात्रता मानदंड मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा आयोग द्वारा निर्धारित की जाती है, ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं उनके लिए इन मानदंडों को पूरा करना होता है। सभी उम्मीदवार पात्रता मानदंड आयु सीमा और शिक्षा योग्यता पर निर्भर करते हैं। नीचे हमने MP TET Eligibility Criteria की जानकारी दी है ।
M.P. प्राथमिक स्तर कक्षा 1-5 का पेपर 1
- सभी उम्मीदवार न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष डिग्री पूरी की हो।
- इसके अलावा उम्मीदवार ने D.Ed (प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा) पूरा किया हो। या उम्मीदवार के पास योग्यता होनी चाहिए जो निम्नलिखित है ।
- अभ्यर्थी या उम्मीदवार के पास न्यूनतम 50% के साथ NCTE (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) द्वारा मान्यता प्राप्त शिक्षा में स्नातक (B.E.D.) की डिग्री होनी चाहिए।
या उम्मीदवार के पास कुछ निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए – mp tet
- उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 45% के साथ प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा होना चाहिए।
या उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए – mp tet
- उम्मीदवार या अभ्यर्थी के पास प्रारंभिक शिक्षा में स्नातक (4 वर्ष) न्यूनतम 50% की डिग्री होनी चाहिए। जो कि यह योग्यता अध्यापक बनने के लिए रखती है । mp tet

Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.