Sansad Kya Hai: संसद संघीय सरकार का विधायी अंग है। केंद्र स्तर पर विधि निर्माण का कार्य संसद द्वारा किया जाता है। *संविधान के भाग 5 के अध्याय 2 के अंतर्गत अनुच्छेद 79 से 122 में संसद से संबंधित प्रावधान किए गए हैं। अनुच्छेद 79 के अनुसार, संघ के लिए एक संसद होगी, जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी, जिनके नाम राज्य सभा और लोक सभा होंगे। अनुच्छेद 81 के अनुसार लोक सभा, राज्यों से 530 से अनधिक और संघ राज्यक्षेत्रों से 20 से अनधिक प्रतिनिधि सदस्यों से मिलकर बनेगी। यदि राष्ट्रपति की राय में लोक सभा में आंग्ल- भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व पर्याप्त नहीं हो तो, अनुच्छेद 331 के तहत उसके द्वारा लोक सभा में उस समुदाय से 2 सदस्य मनोनीत करने की व्यवस्था थी।Sansad Kya Hai
Sansad Kya Hai:संविधान (104वां संशोधन) अधिनियम, 2019
इस संबंध में संविधान (104वां संशोधन) अधिनियम, 2019 द्वारा आंग्ल-भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व से संबंधित व्यवस्था को अनुच्छेद 334 के तहत निर्धारित तिथि (संविधान के प्रारंभ से 70 वर्ष अर्थात 25 जनवरी, 2020) से आगे नहीं बढ़ाया गया है। इस प्रकार आंग्ल-भारतीय समुदाय से लोक सभा में दो सदस्यों के नामांकन की व्यवस्था अब निष्प्रभावी हो गई है। लोक सभा में राज्यों को जनसंख्या के आधार पर सीटें आवंटित होती हैं। लोक सभा में राज्यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है, जबकि प्रत्येक राज्य का प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजन 2001 की जनगणना (87वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2003 से) पर आधारित है। Sansad Kya Hai
Sansad Kya hai: 84वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2001
Sansad Kya Hai 84वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2001 के अनुसार, यह निर्धारण वर्ष 2026 के पश्चात की पहली जनगणना के सुसंगत आंकड़े प्रकाशित होने तक यथावत रहेगा। अनुच्छेद 83(2) के अनुसार, लोक सभा की अवधि प्रथम अधिवेशन के लिए नियत तारीख से 5 वर्ष तक की होगी, हालांकि राष्ट्रपति को पांच वर्ष से पूर्व किसी भी समय लोक सभा को विघटित करने का अधिकार है।आपात की उद्घोषणा प्रवर्तन में होने पर संसदीय विधि द्वारा संसद की अवधि एक बार में एक वर्ष तक बढ़ाई जा सकती है।आपात की उद्घोषणा के प्रवर्तन में न रह जाने के पश्चात उसका विस्तार किसी भी दशा में 6 माह की अवधि से अधिक नहीं होगा। Sansad Kya Hai
Sansad Bhavan: लोक सभा सदस्य बनने के लिए व्यक्ति की आयु :
- Sansad Kya Hai:लोक सभा सदस्य बनने के लिए व्यक्ति की आयु कम-से-कम 25 वर्ष होनी चाहिए। लोक सभा का स्थगन अध्यक्ष करता है, जबकि सत्रावसान और विघटन राष्ट्रपति करता है। अनुच्छेद 93 के अनुसार, लोक सभा के सभी सदस्यों द्वारा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव लोक सभा के सदस्यों में से ही किया जाता है।
- अनुच्छेद 94(ख) के अनुसार, लोक सभा का अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र उपाध्यक्ष को तथा उपाध्यक्ष अपना त्याग- पत्र अध्यक्ष को सौंपता है। लोक सभा के अध्यक्ष को लोक सभा के सभी सदस्यों के बहुमत से पारित संकल्प द्वारा हटाया जा सकता है अनु94 (ग)]|
- अनुच्छेद 96 के तहत जब अध्यक्ष या उपाध्यक्ष को पद से हटाने का कोई संकल्प विचाराधीन हो, तब वे सदन में उपस्थित रहते हुए भी पीठासीन नहीं होंगे तथा अध्यक्ष अपने पद से हटाए जाने के संकल्प पर प्रथमतः मत देने का तो हकदार होगा, किंतु मत बराबर होने की स्थिति में निर्णायक मत नहीं दे सकेगा। लोक सभा अध्यक्ष अन्य विषय पर प्रथमतः मत नहीं देते तथा वे अपने निर्णायक मत (Casting Vote) का प्रयोग केवल तब करते हैं, जब किसी विषय के संदर्भ में हुए मतदान में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष दोनों के वोट बराबर अर्थात टाई (Tie) हो जाते हैं।
Sansad Political Science : लोक सभा सचिवालय प्रत्यक्ष रूप से लोक सभा अध्यक्ष के अंतर्गत कार्य करता है।
[अनु. 100 ( 1 ) 11 लोक सभा सचिवालय प्रत्यक्ष रूप से लोक सभा अध्यक्ष के अंतर्गत कार्य करता है। *प्रोटेम स्पीकर (Pro-tem Speaker) आम चुनाव के बाद नव-निर्वाचित लोक सभा सदस्यों को शपथ दिलाते हैं। नव-निर्वाचित सदन में लोक सभा अध्यक्ष के चुनाव से पहले लोक सभा Tvके सामान्यतः सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर के रूप में ‘चुना जाता है।
अनु. 85 (1) के अनुसार, लोक सभा के एक सत्र की अंतिम बैठक और आगामी सत्र की प्रथम बैठक के बीच 6 माह से अधिक का अंतर नहीं होगा। इस प्रकार लोक सभा के कम-से-कम वर्ष में दो बार सत्र बुलाए जाने आवश्यक हैं। अनु. 100(3) के अनुसार, लोक सभा दा राज्य सभा का कोरम (गणपूर्ति) कुल सदस्य संख्या का 1/10 भाग होता है। मुख्य विपक्षी दल की मान्यता हेतु भी यही सदस्य संख्या आवश्यक है।
Sansad Tv: उत्तर प्रदेश राज्य लोक सभा में सर्वाधिक प्रतिनिधि (80) भेजता है।और अन्य पढें ।
“उत्तर प्रदेश राज्य लोक सभा में सर्वाधिक प्रतिनिधि (80) भेजता है। इसके बाद क्रमशः महाराष्ट्र (48) तथा पश्चिम बंगाल (42) का स्थान है। * वर्तमान में (6 जनवरी, 2022 से) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रत्याशी हेतु चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा 95 लाख रु. (कुछ राज्यों/ संघीय क्षेत्रों में 75 लाख रु.) तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 40- लाख रु. (कुछ राज्यों / संघीय क्षेत्रों में 28 लाख रु.) निर्धारित की गई है।
Sansad Kya Hai: लोक सभा का प्रथम चुनाव 25 अक्टूबर, 1951 से 21 फरवरी, 1952 ।
लोक सभा का प्रथम चुनाव 25 अक्टूबर, 1951 से 21 फरवरी, 1952 तक चला था। यह चुनाव 489 सीटों के लिए हुआ था। प्रथम लोक सभा का पहला अधिवेशन 13 मई, 1952 को हुआ था।।
15 मई, 1952 को गणेश वासुदेव मावलंकर लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष बने तथा फरवरी, 1956 तक (अपनी मृत्यु तक) इस पद पर बने रहे। पहली लोक सभा के शेष कार्यकाल के लिए तत्कालीन उपाध्यक्ष एम. अनंतशयनम आयंगर लोक सभा अध्यक्ष 8 मार्च, 1956 को बने थे जो कि द्वितीय लोक सभा के भी अध्यक्ष रहे। वर्ष 1954 में जे. बी. कृपलानी सहित विपक्ष के 21 सांसदों द्वारा लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष जी. वी. मावलंकर के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसे लोक सभा द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया। लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष मीरा कुमार (2009-14)थीं। वर्तमान में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला हैं
Sansad Lok Sabha Adhyaksh Kaun Hai: लोक सभा का अध्यक्ष कौन है ।
वर्तमान में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिड़ला हैं ।लोक सभा की प्रथम महिला अध्यक्ष मीरा कुमार (2009-14)थीं।Sansad Kya Hai
Sansad: संसद में अभी तक हुए महत्वपूर्ण संशोधन के अध्यक्ष एंव सदस्य से संबन्धित ।
Constitution Amendment Related Sansad | Details Sansad Kya Hai |
संविधान (104वां संशोधन) अधिनियम, 2019 | संविधान (104वां संशोधन) अधिनियम, 2019 द्वारा आंग्ल-भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व से संबंधित व्यवस्था को अनुच्छेद 334 के तहत निर्धारित तिथि (संविधान के प्रारंभ से 70 वर्ष अर्थात 25 जनवरी, 2020) से आगे नहीं बढ़ाया गया है। |
84वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2001 | 84वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2001 के अनुसार, यह निर्धारण वर्ष 2026 के पश्चात की पहली जनगणना के सुसंगत आंकड़े प्रकाशित होने तक यथावत रहेगा। अनुच्छेद 83(2) के अनुसार, लोक सभा की अवधि प्रथम अधिवेशन के लिए नियत तारीख से 5 वर्ष तक की होगी, हालांकि राष्ट्रपति को पांच वर्ष से पूर्व किसी भी समय लोक सभा को विघटित करने का अधिकार है। |
87वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2003 | लोक सभा में राज्यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है, जबकि प्रत्येक राज्य का प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों में विभाजन 2001 की जनगणना (87वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2003 से) पर आधारित है। |
Sansad Kya Hai: | Sansad Kya Hai:* संसद संघीय सरकार का विधायी अंग है। केंद्र स्तर पर विधि निर्माण का कार्य संसद द्वारा किया जाता है। *संविधान के भाग 5 के अध्याय 2 के अंतर्गत अनुच्छेद 79 से 122 में संसद से संबंधित प्रावधान किए गए हैं। |
Sansad Kya Hai: संसद से संबन्धित जो परीक्षा में पूछे जाते हां । ओवरव्यू Overview
संसद क्या है | परीक्षा से संबन्धित |
संसद संघीय सरकार का विधायी अंग है। केंद्र स्तर पर विधि निर्माण का कार्य संसद द्वारा किया जाता है। *संविधान के भाग 5 के अध्याय 2 के अंतर्गत अनुच्छेद 79 से 122 में संसद से संबंधित प्रावधान किए गए हैं। | लोक सभा का सदस्य चुने जाने के लिए एक व्यक्ति को किस आयु से कम का नहीं होना चाहिए ? |
लोक सभा के अधय्क्ष | ओम बिड़ला है। |
उत्तर प्रदेश राज्य लोक सभा में सर्वाधिक प्रतिनिधि | 80 |
अनुच्छेद 94(ख) के अनुसार, लोक सभा का अध्यक्ष अपना त्याग-पत्र उपाध्यक्ष को तथा उपाध्यक्ष अपना त्याग- पत्र अध्यक्ष को सौंपता है। | 15 मई, 1952 को गणेश वासुदेव मावलंकर लोक सभा के प्रथम अध्यक्ष बने तथा फरवरी, 1956 तक (अपनी मृत्यु तक) इस पद पर बने रहे। |

संसद के नाम से किसे जाना जाता है?
संसद (IAST: भारतीय संसद) भारत गणराज्य की सर्वोच्च विधायी संस्था है। यह भारत के राष्ट्रपति और दो सदनों से बना एक द्विसदनीय विधायिका है: राज्यसभा (राज्यों की परिषद) और लोकसभा (हाउस ऑफ पीपल)।
संसद के कितने अंग होते हैं?
भारतीय संसद में राष्ट्रपति तथा दो सदन – राज्य सभा (राज्यों की परिषद) एवं लोकसभा (लोगों का सदन) होते हैं।
6 वर्ष का कार्यकाल कितना होता है?
राज्य सभा एक स्थाई सदन है जिसके सदस्यों को 6 वर्ष के लिए चुना जाता है। इसके सभी सदस्य एक साथ अपना कार्यकाल पूरा नहीं करते है। प्रत्येक 2 वर्ष में एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल पूरा होता है।
संसद कब बना?
भारतीय संसद भवन की आधारशिला 12 फरवरी, 1921 को तब के महामहिम द ड्यूक ऑफ कनॉट ने रखी थी । इस भवन के निर्माण में छह वर्ष लगे और इसका उद्घाटन भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड इरविन ने 18 जनवरी, 1927 को किया।