Uttar Pradesh Budget 2023: जीके क्वेश्चन जीके हिंदी UPSC/PCS /SUB -PCS/ SSC

Uttar Pradesh Budget 2023: GK Question: Uttar Pradesh Budget 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को विधानसभा में 6 लाख 90 हजार 242 करोड 43 लाख रुपये (6,90,242.43 करोड़ रुपये) का बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर, महिला, शिक्षा, किसान, युवाओं समेत तमाम मदों पर जमकर धनवर्षा की गयी है । Uttar Pradesh Budget 2023:

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश किया जो 6 लाख 90 हजार 242 करोड़ (6,90,242.43 करोड़ रुपए) का है. बजट में 32 हजार 721 करोड़ रुपये (32,721.96 करोड़ रुपए) की नई योजनाएं शामिल की गई हैं. Uttar Pradesh Budget 2023:

उत्तर प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट होगा. यह युवाओं के लिए, किसानों को मजबूत करने और महिलाओं को सम्मान देने के लिए होगा. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे “नए उत्तर प्रदेश का बजट” बताते हुए आज कहा, “यह राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए सुनहरे अध्याय जोड़ेगा.” उन्होंने कहा कि “निःसंदेह यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग के हितों को पूरा करेगा.” योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट कुल 690242.43 करोड़ का बजट पेश किया. वित्त मंत्री खन्ना के अनुसार बजट का लक्ष्य यूपी को $1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करना होगा ।

Table of Contents

Uttar Pradesh Budget 2023: नए उत्तर प्रदेश’ का बजट

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा.Uttar Pradesh Budget 2023:

Uttar Pradesh Budget 2023: प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप बजट

नि:संदेह, यह बजट आदरणीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा.

Uttar Pradesh Budget 2023:बजट में शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस

बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर फोकस किया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है. सरकार ने बजट के जरिए यूपी के बुनियादी ढांचे को और मजबूत करने पर जोर दिया है.Uttar Pradesh Budget 2023:

Uttar Pradesh Budget 2023:बीते वर्ष आए 87 लाख से ज्यादा पर्यटक

वित्त मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में 24 करोड़ 87 लाख से अधिक पर्यटक आए, जिनमें भारतीय पर्यटकों की संख्या 24 करोड़ 83 लाख एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या 4 लाख 10 हजार से अधिक रही है.।

Uttar Pradesh Budget 2023:बजट में स्पिरिचुअल सर्किट योजना का प्रावधान

बजट में स्पिरिचुअल सर्किट योजना के अन्तर्गत गोरखपुर-देवीपाटन डुमरियागंज का पर्यटन विकास, स्पिरिचुअल सर्किट योजना के अन्तर्गत जेवर दादरी सिकन्दराबाद नोएडा, खुर्जा बांदा का समेकित पर्यटन विकास, जनपद मथुरा स्थित गोवर्धन के पर्यटन विकास हेतु स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।.Uttar Pradesh Budget 2023:

Uttar Pradesh Budget 2023:जिलों में सौन्दर्यीकरण का काम

  1. खन्ना ने कहा कि अयोध्या, वाराणसी, चित्रकूट, विन्ध्याचल, प्रयागराज, नैमिषारण्य, गोरखपुर, मथुरा, बटेश्वर धाम एवं अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों का पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण के कार्य कराये जा रहे हैं.।
  2. 14 नए मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 2491 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है.।
  3. ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों के लिए 83 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है.
  4. निराश्रित विधवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए 4032 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. प्रदेश में वर्तमान में लगभग 32.62 लाख महिलाओं को सहायता प्रदान की जा रही है.।
  5. मेरठ से प्रयागराज तक नए 594 किलोमीटर लंबे गंगा एक्सप्रेसवे के लिए 36,230 करोड़ रुपये प्रस्तावित.।।

Uttar Pradesh Budget 2023:बजट की योजनाएं

  1. स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टेबलेट के लिए 3600 करोड़ का प्रावधान।मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” के अन्तर्गत प्रति लाभार्थी को रु० 15,000 तक की धनराशि से लाभान्वित किया जा रहा है.Uttar Pradesh Budget 2023:
  2. वित्तीय वर्ष 2023-2024 हेतु 1050 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.सभी वर्गों की पुत्रियों की शादी हेतु संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. ।
  3. अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना हेतु 150 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. 

Uttar Pradesh Budget 2023: प्रमुख योजनाएं परीक्षा से संबन्धित

प्रश्न ( हेडिंग)व्याख्या
कितना बजट पेश किया गया ?6.90 लाख करोड़ रुपये(6 लाख 90 हजार 242 करोड 43 लाख रुपये)
किसने पेश किया ? वित्त मंत्री – सुरेश खन्ना
किसके तहत टैबलेट योजना और कितना रुपये का प्रावधान है ।स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टेबलेट के लिए 3600 करोड़ का प्रावधान
अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए कितने रुपये पेश किये गये ? 150 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
Uttar Pradesh Budget 2023:

Uttar Pradesh Budget 2023: Overview

Article (लेख) Explain(व्याख्या )
बजट क्या है ?भविष्य की योजनाओं और उद्देश्यों के आधार पर अनुमानित आय और व्यय का एक औपचारिक विवरण है। 
बजट किसने पेश किया ?वित्त मंत्री – सुरेश खन्ना
कितना बजट पेश किया गया रुपये में ?6.90 लाख करोड़ रुपये(6 लाख 90 हजार 242 करोड 43 लाख रुपये
Direct Links: Click Here
Uttar Pradesh Budget 2023: 22 फरवरी 2023

Uttar Pradesh Budget 2023: FAQ;s

उत्तर प्रदेश का बजट क्या है?

Uttar Pradesh Budget 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को विधानसभा में 6 लाख 90 हजार 242 करोड 43 लाख रुपये (6,90,242.43 करोड़ रुपये) का बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर, महिला, शिक्षा, किसान, युवाओं समेत कई योजनाएं पर फोकस किया गया है

सबसे कम बजट किस राज्य का है?

डिस्ट्रिक्ट ऑफ़ कोलंबिया का प्रति व्यक्ति खर्च सभी राज्यों से बढ़कर $23,100 हो गया। जॉर्जिया ($7,565) और टेनेसी ($7,793) में 2020 में प्रति व्यक्ति खर्च सबसे कम था।

उत्तर प्रदेश का शिक्षा बजट कितना है?

14 नए मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 2491 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है.

सबसे बड़ा बजट कौन है?

खास- पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने सबसे ज्यादा बार भारत का बजट पेश किया था। उन्होंने बतौर वित्त मंत्री वर्ष 1962 से 1969 के बीच भारतीय संसद में कुल 10 बार बजट पेश किए थे।

केंद्रीय बजट कितने प्रकार के होते हैं?

देश में बजट 3 प्रकार के होते हैं जो इस प्रकार हैं -अधिशेष बजट ,संतुलित बजट ,घाटा बजट।

बजट क्या है बजट के प्रकार?

 बजट तीन प्रकार के होते हैं – संतुलित बजट (Balance Budget), अधिशेष बजट (Surplus Budget) और घाटे का बजट (Deficit Budget)। इन अनुमानों की व्यवहार्यता के आधार पर, बजट तीन प्रकार के होते हैं – संतुलित बजट, अधिशेष बजट और घाटे का बजट।

बजट क्या है Wikipedia?

बजट क्या है Wikipedia?
बजट (फ्रांसीसी भाषा के शब्द bougette से व्युत्पन्न) धन (राजस्व) के आय और उसके व्यय की सूची को कहते हैं। व्यष्टि अर्थशास्त्र (macroeconomics) में अर्थसंकल्प एक महत्वपूर्ण अवधारणा (कांसेप्ट) है। महत्वपूर्ण है ।

बजट को हिंदी में क्या बोलते है?

भिन्न भिन्न बिभागों में होनेवाले आय और व्यय का लेखा जो पहले से तैयार करके मंजूर कराया जाता है । भविष्य में होनेवाली आय और व्यय का अनुमित लेखा । आयव्ययक

Uttar Pradesh Budget 2023:

Uttar Pradesh Budget 2023: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को विधानसभा में 6 लाख 90 हजार 242 करोड 43 लाख रुपये (6,90,242.43 करोड़ रुपये) का बजट पेश किया. वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपने बजट भाषण में इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर, महिला, शिक्षा, किसान, युवाओं समेत तमाम मदों पर जमकर धनवर्षा की गयी है । Uttar Pradesh Budget 2023:

2023-2024 में कितना बजट पेश किया गया है?

6 लाख 90 हजार 242 करोड 43 लाख रुपये ( भारतीय रूपया )

2 thoughts on “Uttar Pradesh Budget 2023: जीके क्वेश्चन जीके हिंदी UPSC/PCS /SUB -PCS/ SSC”

Leave a Comment

Current Affairs: Reserve Bank RBI Officers Grade B Recruitment 2023: BSF (Border Security Force) New Bharti 2023: CRPF Sub Inspector & Assistant Sub Inspector Recruitment 2023: Current Affairs: