1. संतोष ट्रॉफी के 76वें संस्करण का ख़िताब किस टीम ने जीता? (a) मेघालय  (b) कर्नाटक  (c) महाराष्ट्र (d) सर्विसेज

2. इंडियन नेवी ने ब्रह्मोस मिसाइल की सफल टेस्टिंग की, ब्रह्मोस मिसाइल विकास कार्यक्रम भारत और किस देश का एक संयुक्त उपक्रम है? (a) यूएसए  (b) रूस  (c) फ्रांस  (d) जापान

3. आरबीआई ने हाल ही में किस कंपनी पर 3.06 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?  (a) गूगल पे  (b) पेटीएम   (c) अमेज़न पे  (d) भारत पे

4. शेष भारत (Rest of India) की टीम ने किसे हराकर प्रतिष्ठित ईरानी कप का ख़िताब जीता? (a) मध्य प्रदेश  (b) उत्तर प्रदेश  (c) हरियाणा  (d) गुजरात

5. नौसेना कमांडरों के सम्मेलन 2023 के पहले संस्करण का आयोजन किस विमानवाहक पोत पर किया जा रहा है? (a) आईएनएस मुंबई  (b) आईएनएस शार्दुल (c) आईएनएस कोलकाता (d) आईएनएस विक्रांत

6. भारत ने किस देश के साथ अनुसंधान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सहयोग पर एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है? (a) जर्मनी  (b) मैक्सिको  (c) ब्राजील  (d) इटली

7. प्रामेरिका लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड ने हाल ही में किसे अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है?  (a) पंकज गुप्ता  (b) अजय माथुर  (c) योगेश सचान (d) पंकज अवस्थी

8. हाल ही में भारत के 81वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बन गए है? (a) विग्नेश एनआर  (b) सयंतन दास  (c) प्रणेश एम (d) राहुल श्रीवास्तव

9. इंडियन मेंस हॉकी टीम के नए कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? (a) क्रेग फुल्टन  (b) दिलीप टिर्की  (c) ग्राहम रीड  (d) मारियो लेमीक्स