भारतीय संविधान से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न PCS में पूछे जाने वाले अभी तक जो प्रश्न पूछे गये हैं य़
भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा ?(a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन(c) 3 वर्ष 4 माह 14 दिन(b) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन(d) 3 वर्ष 11 माह 5 दि
2. स्वतंत्रता के पूर्व के दिनों में प्रारंभ में, किसने संविधान निर्मात्री सभा का विचार प्रस्तुत किया था ?(a) एम.एन. राय (b) बी.आर. अंबेडकर (c) एनी बेसेंट,(d) जवाहरलाल नेहरू
भारतीय संविधान के निर्माण के समय सांविधानिक सलाहकार कौन थे?(a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर(b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद(c) बी.एन. राव>(d) के. एम. मुंशी
इन व्यक्तियों में से कौन कैबिनेट मिशन का सदस्य नहीं था? (a) विलियम वुड, B –पेथिक लॉरेंस (c) स्टैफोर्ड क्रिप्स - अपक्ष) ए.बी.D – A.B अलेकजेंदर
1946 में निर्मित अंतरिम सरकार में कार्यपालिका परिषद के उप सभापति थे..(a) जवाहरलाल नेहरू(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन (c) सी. राजगोपालाचारी (d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद I.A.S. (Pre) 1995उत्तर- (a)
संविधान सभा की प्रथम बैठक की अध्यक्षता किसने की थी ?(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (c) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा (d) मौलाना अबुल कलाम आजाद(b) डॉ. भीम राव अम्बेडकरउत्तर-(c) U.P.P.C.S. (Pre) 1990
भारतीय संविधान सभा के उद्घाटन अधिवेशन की अध्यक्षता की गई थी-(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा(b) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा(c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर द्वारा(d) पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा. उत्तर-(b)
संविधान सभा के प्रथम मनोनीत उप-सभापति कौन थे?(a) टी. टी. कृष्णामाचारी (c) एच.सी. मुखर्जी(b) वी. टी. कृष्णामाचारी(d) फ्रैंक एंथोनीउत्तर- (d)
भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी-(b) 09 दिसंबर, 1946 को(a) 10 जून 1946 को (c) 26 नवंबर, 1949 को (d) 26 दिसंबर, 1949 कोउत्तर-(b)
संविधान सभा का गठन कब हुआ था?(a) दिसंबर, 1946(c) नवंबर, 1950(b) दिसंबर, 1948(d) दिसंबर, 1951उत्तर- (a)
संविधान सभा के सम्मुख संविधान की प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा ?(a) जवाहरलाल नेहरू(c) बी.एन. राव(b) बी. आर. अम्बेडकर(d) महात्मा गांधी Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006उत्तर- (a)