1. नागालैंड विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली पहली महिला विधायक कौन बनी है? (a) एज़ेटो झिमोमी (b) काहुली सेमा (c) हेकानी जाखलू (d) सानो वामुजो
2. एशियन चेस फेडरेशन किसे ‘प्लेयर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित किया है? (a) विग्नेश एनआर (b) डी गुकेश (c) भक्ति कुलकर्णी (d) तानिया सचदेव
3. हाल ही में भारत के 81वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बन गए है? (a) विग्नेश एनआर (b) सयंतन दास (c) प्रणेश एम (d) राहुल श्रीवास्तव
4. इंडियन मेंस हॉकी टीम के नए कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? (a) क्रेग फुल्टन (b) दिलीप टिर्की (c) ग्राहम रीड (d) मारियो लेमीक्स
5. विश्व वन्यजीव दिवस 2023 का थीम क्या है? (a) यूथ एफर्ट फॉर वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन (b) पार्टनरशिप फॉर वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन (c) पार्टनरशिप फॉर ग्रीन वाइल्डलाइफ (d) वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन फॉर अर्थ
6. वियतनाम के नए राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है? (a) वो वान थुओंग (b) गुयेन जुआन फुक (c) फाम मिन्ह (d) वोओंग दीन्ह ह्यू
7. केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग (CERC) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है? (a) अजय सिंह (b) राजीव कुमार (c) जिष्णु बरुआ (d) उमेश अवस्थी
किसने पश्चिमी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाला? (a) दिनेश के त्रिपाठी (b) अजेंद्र बहादुर सिंह (c) सतीश नामदेव घोरमडे (d) जी. अशोक कुमार
जीएसएम एसोसिएशन द्वारा किस देश को गवर्नमेंट लीडरशिप अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया है? (a) भारत (b) सिंगापुर (c) चीन (d) कनाडा