1-किस फिल्म ने क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स 2023 में बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म का अवार्ड जीता? (a) द व्हेल (b) अर्जेंटीना 1985 (c) आरआरआर (d) डिसीजन ऑफ़ लीव
2- किस संस्था ने "वैश्विक जोखिम रिपोर्ट 2023" जारी की है? (a) विश्व बैंक (b) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (c) एशियाई विकास बैंक (d) विश्व आर्थिक मंच
3. 'नेवल एक्सरसाइज वरुण' का आयोजन भारत और किस देश के मध्य किया जा रहा है? (a) यूएसए (b) जर्मनी (c) फ्रांस (d) ऑस्ट्रेलिया
4. किस कंपनी ने हाल ही में वीमेंस IPL के मीडिया राइट्स हासिल किये है? (a) पेटीएम (b) वायाकॉम 18 (c) डिज्नी स्टार (d) सोनी
5. 5G तकनीक लागू करने वाला पहला आकांक्षी जिला, विदिशा किस राज्य में स्थित है? (a) ओडिशा (b) गुजरात (c) केरल (d) मध्य प्रदेश
6. किसे हाल ही में आर्मेनिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है? (a) नीलाक्षी साहा सिन्हा (b) सिबी जॉर्ज (c) अरिंदम बागची (d) नृपेन्द्र मिश्रा
7. किस सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने किसान पुष्पक योजना के तहत 'गरुड़ एयरोस्पेस' के साथ भागीदारी की है? (a) पंजाब नेशनल बैंक (b) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (c) केनरा बैंक (d) भारतीय स्टेट बैंक
8-मिस यूनिवर्स 2022 का विजेता किसे चुना गया है? (a) अमांडा डूडामेंल (b) दिविता राय (c) एंड्रीना मार्टिनेज (d) आर'बोनी गेब्रियल
9-गूगल ने हाल ही में, भारत के किस ओलंपियन को एक विशेष डूडल के माध्यम से श्रद्धांजलि दी है? (a) महाराज कृष्ण कौशिक (b) खशाबा दादासाहेब जाधव (c) मेजर ध्यानचंद (d) मिल्खा सिंह
10-भारत के किस राज्य में डॉटफेस्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है? (a) ओडिशा (b) अरुणाचल प्रदेश (c) असम (d) मध्य प्रदेश