उत्तर प्रदेश बजट से संबन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न UPSC/PCS/SSC   इस बार परीक्षषा में 100%  जरूर आयेगा > पूरा बजट समझिए इसी मे 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बुधवार को विधानसभा में 6 लाख 90 हजार 242 करोड 43 लाख रुपये (6,90,242.43 करोड़ रुपये) का बजट पेश किया.

बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर फोकस किया गया है. लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए हर वर्ग को साधने की कोशिश की गई है.

वित्त मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2022 में 24 करोड़ 87 लाख से अधिक पर्यटक आए, जिनमें भारतीय पर्यटकों की संख्या 24 करोड़ 83 लाख एवं विदेशी पर्यटकों की संख्या 4 लाख 10 हजार से अधिक रही है.।

बजट में स्पिरिचुअल सर्किट योजना के अन्तर्गत गोरखपुर-देवीपाटन डुमरियागंज का पर्यटन विकास, स्पिरिचुअल सर्किट योजना के अन्तर्गत जेवर दादरी सिकन्दराबाद नोएडा, 

1. ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों के लिए 83 करोड़ रुपये 2. निराश्रित विधवाओं को सहायता प्रदान करने के लिए 4032 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन और टेबलेट के लिए 3600 करोड़ का प्रावधान।मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना” के अन्तर्गत प्रति लाभार्थी को रु० 15,000 

1. वित्तीय वर्ष 2023-2024 हेतु 1050 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.सभी वर्गों की पुत्रियों की शादी हेतु संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु 600 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. ।

कितना बजट पेश किया गया ? 6.90 लाख करोड़ रुपये(6 लाख 90 हजार 242 करोड 43 लाख रुपये) किसने पेश किया ? वित्त मंत्री – सुरेश खन्ना 

अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए कितने रुपये पेश किये गये ?150 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. 

बजट को हिंदी में क्या बोलते है? भिन्न भिन्न बिभागों में होनेवाले आय और व्यय का लेखा जो पहले से तैयार करके मंजूर कराया जाता है । भविष्य में होनेवाली आय और व्यय का अनुमित लेखा । आयव्ययक